Last Updated:
Best Western Movies on Jio Hotstar: आज हम आपको 7 धांसू वेस्टर्न फिल्मों के नाम बताते हैं, जिनकी कहानियां आपके होश उड़ा देंगी. इन मूवीज को देखने के लिए आपको अलग-अलग ओटीटी पर नहीं जाना होगा, बल्कि इन्हें आप एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर में देख सकते हैं. इस मूवीज में आपको एक्शन, थ्रिल और ड्रामा सबकुछ देखने को मिलेग. सबकी सब हिंदी भाषा में अवेलेबल हैं.
<strong>नई दिल्ली.</strong> अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के बड़े फैन हैं और उन्हें हिंदी में देखना पसंद करते हैं, तो जियो हॉटस्टार आपके लिए परफेक्ट प्लेटफॉर्म है. यहां आपको सबसे बेहतरीन हॉलीवुड फिल्में हिंदी डब्ड वर्जन में उपलब्ध हैं, जो आपकी मनोरंजन की दुनिया को और भी रोमांचक बना देती हैं. चाहे आप एक्शन, थ्रिलर, रोमांस, साइंस फिक्शन या सुपरहीरो फिल्मों के शौकीन हों, इस ओटीटी पर हर तरह की फिल्में मिल जाएंगी. यहां पर देखिए 7 धांसू फिल्मों के लिस्ट.

अवतार- द वे ऑफ वॉटर: जेम्स कैमरून के डायरेक्शन में बनी यह साइंस फिक्शन और फैंटेसी फिल्म है, जो 2009 की फिल्म Avatar की कहानी के सीक्वल के रूप में आई है. इसकी कहानी जैक सुली (सैम वर्थिंगटन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो नेइटीरी (जोई सल्डाना) के साथ एक परिवार के रूप में पंडोरा ग्रह पर रहता है, लेकिन मानवों के नए खतरे उनके जीवन को फिर से संकट में डालते हैं. उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए समुद्री जीवन जीने वाले जनजाति Metkayina के पास शरण लेनी पड़ती है.

ओपेनहाइमर: यह साल 2023 की बायोग्राफिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसे क्रिस्टोफर नोलन ने लिखा और निर्देशित किया है. यह फिल्म अमेरिकी भौतिक विज्ञानी जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर के जीवन पर आधारित है, जो उनके दूसरे विश्व युद्ध के परमाणु बम की खोज करने की कहानी को बयां करती है. यह मूवी 2005 में आई पुलित्जर प्राइज विजेता किताब American Prometheus पर आधारित है. जो काई बर्ड और मार्टिन जे. शेरविन ने लिखी थी.

एवेंजर्स द एंडगेम: साल 2019 में रिलीज हुई यह एक सुपरहीरो फिल्म है, जिसे एंथनी और जो रूसो ने निर्देशित किया है. यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की इंफिनिटी सागा की आखिरी किस्त है. फिल्म में आयरन मैन (रॉबर्ट डाउनी जूनियर), कैप्टन अमेरिका (क्रिस इवांस), थॉर (क्रिस हेम्सवर्थ), हल्क (मार्क रफालो), ब्लैक विडो (स्कारलेट जोहानसन), हॉकआई (जेरिमी रेनर) और अन्य प्रमुख Avengers की कहानी दिखाई गई है. फिल्म की कहानी ‘एवेंजर्स इनफिटी वॉर’ के सीधे बाद शुरू होती है, जहां थैनोस ने इंफिनिटी स्टोन्स का इस्तेमाल करके आधी दुनिया को खत्म कर देता है.

डेडपूल एंड वुल्वरीन: यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी. इसमें रायन रेनोल्ड्स और ह्यू जैकमैन लीड किरदारों में नजर आते हैं.<br />इसकी कहानी डेडपूल (रायन रेनोल्ड्स) से शुरू होती है. उसे दूसरे यूनिवर्स में जाकर वुल्वरीन को लाना है, ताकि उसका यूनिवर्स बच सके. अब डेडपूल दूसरे वुल्वरीन को ढूंढता है. फिर दोनों मिलकर दुनिया को बचाते हैं. अगर आप सुपरहीरो फिल्में, मजेदार कॉमेडी, और मल्टीवर्स का एक्सप्लोरेशन पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट है. इसमें कॉमेडी के साथ धमाकेदार एक्शन भी है.

300: अगर आपको पीरियड ड्रामा फिल्में पसंद हैं, तो यह बिल्कुल परफेक्ट चॉइस हो सकती है. इसका डायरेक्शन जैक स्नाइडर ने किया है. यह फिल्म फ्रैंक मिलर के ग्राफिक नॉवेल 300 पर आधारित है और 480 ईसा पूर्व की बैटल ऑफ थर्मोपाइल्स की कहानी दिखाती है. कहानी में स्पार्टा के राजा लेओनिडास (जेरार्ड बटलर) के नेतृत्व में सिर्फ 300 स्पार्टन योद्धा थे, जो पर्सियन सम्राट एक्सर्सेस की विशाल सेना के खिलाफ खड़े होते हैं. पर्सियन सेना की संख्या लाखों में थी, लेकिन स्पार्टन योद्धाओं की ताकत, अनुशासन और रणनीति ने उन्हें मुकाबले के लिए अद्वितीय बना दिया.

टाइटेनिक: यह 1997 में रिलीज हुई एक रोमांटिक‑ड्रामा फिल्म है, जिसे जेम्स कैमरून ने निर्देशित किया है. यह फिल्म इतिहास की सबसे प्रसिद्ध समुद्री त्रासदियों में से एक आरएमएस टाइटैनिक के डूबने की घटना पर आधारित है. फिल्म की कहानी मुख्य रूप से दो पात्रों के इर्द‑गिर्द घूमती है- जैक डॉसन (लीओनार्डो डिकैप्रियो) और रोज डेविट (केट विंसलेट). फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे जैक और रोज की पहली मुलाकात जहाज पर होती है और उनकी दोस्ती धीरे‑धीरे प्यार में बदल जाती है. इस बीच टाइटैनिक बर्फ के पहाड़ से टकरा जाता है और जहाज डूबने लगता है. फिर यात्री अपनी जान बचाने की कोशिश करते हैं. फिल्म का क्लाइमेक्स बेहद दिल दहला देने वाला है.

फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे: यह एक रोमांटिक‑एडल्ट ड्रामा फिल्म है, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसे सैम टेलर‑जॉनसन ने निर्देशित किया है. यह फिल्म ईएल जेम्स के इसी नाम के बेस्टसेलिंग उपन्यास पर आधारित है. इसकी कहानी अनास्तासिया स्टील (Dakota Johnson) और क्रिस्टियन ग्रे (Jamie Dornan) के इर्द‑गिर्द घूमती है. अनास्तासिया एक कॉलेज स्टूडेंट है, जो एक इंटर्नशिप के दौरान बेहद सफल और आकर्षक बिजनेसमैन क्रिस्टियन से मिलती है. इसके बाद दोनों ने रोमांस शुरू होता है.
![]()










