Last Updated:
Bigg Boss 19: बिग बॉस में अमाल मलिक के व्यवहार पर डब्बू मलिक ने चिंता जताते हुए कहा था कि उनकी वजह से उन्हें बाहर ट्रोल किया जा रहा है. अमाल के बर्ताव के चलते लोग उनकी परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है. डब्बू मलिक अपना दर्द शेयर करते हुए कहते हैं कि वो इस उम्र में गालियां बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं.
नई दिल्ली. म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक इन दिनों बिग बॉस में नजर आ रहे हैं. शो में अमाल मलिक का बर्ताव शुरू से ही चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ वक्त पहले ही म्यूजिक कंपोजर के पिता डब्बू मलिक ने वीकेंड का वार पर शिरकत की थी और उन्होंने अमाल से घर के अंदर उनके बर्ताव के बारे में बात की थी. डब्बू मलिक ने अमाल को समझाते हुए कहा था कि उनके व्यवहार को देखते हुए लोग उनकी परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं. उस हफ्ते के वीकेंड का वार में अमाल और डब्बू मलिक काफी इमोशनल हो गए थे.
डब्बू मलिक का छलका दर्द
वो आगे कहते हैं, ‘मैंने कभी इस तरह की भाषा का सामना नहीं किया है जो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. इस उम्र में, मैं इस तरह की गालियां नहीं सुन सकता’. अमाल मलिक के पिता कहते हैं कि उन्हें उनकी परवरिश के लिए निशाना बनाया जा रहा है. वो आगे बताते हैं, ‘मुझे मेरी परवरिश के लिए निशाना बनाया गया है. एक पिता के रूप में मुझ पर शक किया जा रहा है, मेरे बारे में गलत बातें कही जा रही हैं, और मैं सब कुछ सुन रहा हूं. आप किसी को रोक नहीं सकते’.
बेटे अमाल की वजह से ट्रोल हो रहे डब्बू मलिक
वो आगे कहते हैं, ‘जब मैंने पहले कुछ एपिसोड देखे, तो मैं हैरान रह गया क्योंकि कहानी एक अलग दिशा में जा रही थी. मैं उत्साहित था कि अमाल लोकप्रिय होगा, गाने गाएगा. लेकिन मुझे लगता है कि घर में एक मानसिक बुलबुला बन जाता है, आप एक विशेष तरीके से व्यवहार करने लगते हैं, और शायद आपके पास कोई कंट्रोल नहीं होता.’
डब्बू मलिक के बड़े बेटे अमाल मलिक बिग बॉस के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. शो की शुरुआत से उनकी लोकप्रियता बनी हुई है. उनके नाम को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ था. तान्या मित्तल के साथ शुरुआती दिनों में अमाल की नजदीकियां नजर आ रही थीं, लेकिन अब दोनों के बीच फासले बढ़ गए हैं.

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
![]()











