बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल बीना क्षेत्र के छठ घाट परिसर में देव दीपावली उत्सव श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर घाट परिसर हजारों दीपों की रौशनी से आलोकित हो उठा और वातावरण ‘हर हर गंगे’ के जयघोष से गूंज उठा।
कार्यक्रम में बीना क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री आर. के. सिंह तथा कृष्णशिला क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री दीपक सक्सेना सहित दोनों क्षेत्रों के विभागाध्यक्ष, जे.सी.सी. सदस्यगण, अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने सामूहिक रूप से गंगा आरती में भाग लिया और दीपदान करते हुए देव दीपावली की मंगलकामनाएँ व्यक्त कीं।

भोर से ही श्रद्धालु घाट परिसर में जुटने लगे थे। दीपों से सजा घाट दैदीप्यमान दृश्य प्रस्तुत कर रहा था। भक्ति गीतों, शंखनाद और आरती की गूंज से वातावरण भक्तिमय बन गया। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव और माँ गंगा की आराधना करते हुए परिवार और समाज की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

आयोजन का उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि एनसीएल परिवार ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज में एकता, सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करता रहेगा।
![]()













