दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। नगर के धनौरा मार्ग स्थित आशियाना भवन में शनिवार की देर रात तीन हथियारबंद चोरों ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने घर में घुसते ही CCTV कैमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
जानकारी के अनुसार मकान मालिक अनिशा एजाज पत्नी ऐजाज अहमद बीते एक सप्ताह से अपने मायके गाजीपुर (रौंजा) गई हुई थीं। इसी बीच शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे तीन चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गए। घर में मौजूद CCTV कैमरों को तोड़ने के बाद उन्होंने अलमारियों और बक्सों के ताले तोड़कर सामानों की तलाशी ली, जिससे घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला।
बताया जाता है कि पीड़िता के पिता मोहम्मद सईद अंसारी उर्फ सईद दीवान, दुद्धी कोतवाली में दीवान रह चुके हैं और जामा मस्जिद दुद्धी के पूर्व सदर भी रहे हैं। यह मकान शिवाजी तालाब से करीब 300 मीटर दूरी पर धनौरा मार्ग पर स्थित है।
रविवार सुबह करीब 10 बजे, घर में काम करने वाली महिला ने जब गेट का ताला टूटा देखा, तो उसने तुरंत फोन से सूचना मकान मालकिन को दी। इसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने भाई शमीम अंसारी (पत्रकार) को दी। मौके पर पहुंचे शमीम अंसारी ने घर की स्थिति देखकर तुरंत पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी स्वतंत्र कुमार सिंह और कस्बा इंचार्ज हरिकेश राम आजाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सबूत एकत्र करने में जुट गई। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चोर कितनी नकदी या कीमती सामान लेकर गए हैं। पत्रकार शमीम अंसारी ने बताया कि उनकी बहन अनिशा एजाज के लौटने के बाद ही चोरी गए सामानों की सटीक जानकारी मिल सकेगी।
![]()











