नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार की शुरुआत में सलमान खान ने अभिषेक बजाज के बर्ताव की बात की, क्योंकि वह न किसी की बात सुनते हैं और न ही किसी सलाह लेते हैं. उन्होंने फिर अशनूर कौर को रियलिटी चैक करवाया, क्योंकि अभिषेक बजाज के साथ रहने से उनकी शख्सियत छुप गई है. वे कहते हैं, ‘अभिषेक का घरवालों के साथ एक रिश्ता है, लेकिन तुम्हारा क्या है?’ इस पर कुनिका सदानंद कहती हैं, ‘मैंने कई बार अशनूर को कोने में ले जाकर समझाया है.’
सलमान खान फिर अशनूर से कहते हैं, ‘सबको साफ नजर आ रहा है कि शो में अभिषेक का योगदान है, आपका नहीं. आपका इतना बड़ा कंट्रिब्यूशन है, इसलिए सब आपके साथ फ्लर्ट करना चाहते हैं.’ वे तान्या मित्तल की ओर संकेत कर रहे थे, जिन्हें लेकर अभिषेक ने दावा किया था कि तान्या उनके साथ फ्लर्ट कर रही हैं, क्योंकि वह अकेले में उनकी तारीफ करती थीं, लेकिन सामने बुराई. सलमान खान कहते हैं, ‘अगर बॉडिंग शेमिंग गलत है, तो यह उससे ज्यादा गलत है, क्योंकि आप एक लड़की के कैरेक्टर पर सवाल उठा रहे हैं.’
अभिषेक बजाज के जवाब से पस्त हुए सलमान खान
कुनिका सदानंद ने बातचीत के बीच अभिषेक बजाज को बैल बुद्धि कहा, क्योंकि वह दूसरे की बात को मानने को तैयार नहीं हैं. सलमान खान, अभिषेक के जवाब ने कहा, ‘हंसी की आड़ में कहीं आपका गेम न खा जाएं. संभल जाओ कहीं देर न हो जाए.’ सलमान खान यहां अभिषेक की बातों और तर्कों से पस्त नजर आए. बाद में अशनूर-अभिषेक को उनके दोस्त समझाते नजर आए. गौरव खन्ना बोले, ‘मैंने पहले भी तुम्हें आगाह किया था, लेकिन तुमने कहा था कि यह हमारा गेम है.’ इस पर अभिषेक बोले, ‘गेम नहीं भाई, केमिस्ट्री है.’ शो में मामा अर्थ की को-फाउंडर गजल की एंट्री हुई, जिन्होंने तान्या के साथ हंसी-मजाक के बाद घरवालों के साथ टास्क किया.
घर में कौन नहीं हैं प्यार के लायक?
गजल, प्रणित से पूछती हैं, ‘घर में कौन है जो चूरन देकर निकल जाता है?’ प्रणित ने तान्या का नाम लिया. अमाल ने ट्यूबलाइट का टैग मृदुल को दिया तो वे बोले, ‘देर जलूंगा, लेकिन लंबा चलूंगा’ इस पर सलमान खान कहते हैं, ‘कहीं ऐसा न हो, सब निकल जाए तुम रह जाओ.’ गौरव खन्ना ने नीलम गिरी को डोरमेट कहा, क्योंकि कोई भी उनका इस्तेमाल करके निकल जाता है. शो में फिर अजय देवगन और आर माधवन, रकुल प्रीत सिंह और मिजान जाफरी की एंट्री हुई जो अपनी फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ को प्रमोट करने पहुंचे. उन्होंने घरवालों के साथ मस्ती-मजाक किया. अजय देवगन ने पूछा, ‘कौन है ऐसा जो प्यार मांगे, फिर भी आप उसे प्यार नहीं दोगे.’ इस पर अमाल ने फरहाना का नाम लिया. नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना और फरहाना बच जाते हैं. सलमान खान फिर प्रणित को खास पावर देते हैं और किसी एक कंटेस्टेंट को एलिमिनेशन से बचाने के लिए नाम लेने को कहते हैं. वह अशनूर को नाम लेते हैं, जिसकी वजह से अभिषेक बजाज और नीलम गिरी घर से बाहर हो जाते हैं.










