Last Updated:
Bollywood All Time Blockbuster Movie : बॉलीवुड की सुपरहिट-ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी, गीत-संगीत जितना अच्छा होता है, इन सबके बनाए जाने की कहानी उससे भी ज्यादा खूबसूरत होती है. किसी भी फिल्म की सक्सेस में म्यूजिक का बड़ा होता है. पॉप्युलर गाने फिल्म के प्रति आकर्षण पैदा करते हैं और दर्शकों को थिएटर्स की ओर खींचते हैं. 27 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर एक ऐसी फिल्म आई थी जिसकी सुरीली ट्यून सुनकर गीतकार रो पड़ा था. यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में जतिन-ललित का म्यूजिक था. दिलचस्प बात यह है कि म्यूजिक के लिए जतिन-ललित से आदित्य चोपड़ा ने सबसे पहले संपर्क किया था. इतना ही नहीं, आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म का एक गाना भी लिखा था. करण जौहर डायरेक्टर प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा के फुफेरे भाई हैं. ‘कुछ-कुछ होता है’ फिल्म का टाइटल ट्रैक एक्टर जुगल हंसराज ने तैयार किया था. कपिल शर्मा के शो में उन्होंने इसका खुलासा भी किया था. आइये जानते हैं इस फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से……

करण जौहर बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर यश जौहर के बेटे हैं. उन्होंने 1994 में आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म नें उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. करण जौहर ने 1998 में काजोल-शाहरुख खान और रानी मुखर्जी के साथ एक फिल्म बनाई जिसका नाम था ‘कुछ कुछ होता है’. इस फिल्म ने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया. फिल्म की कहानी कॉलेज गोइंग यूथ को ध्यान में रखकर लिखी गई थी. राहुल-अंजलि और टीना के बीच ट्रायंगल लव स्टोरी हमेशा के लिए अमर हो गई. 10 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने 106 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. यह एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.

संगीतकार ललित पंडित ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में इस फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए थे. उन्होंने बताया था, ‘कुछ-कुछ होता है’ फिल्म के टाइटल ट्रैक का आइडिया एक्टर जुगुल हंसराज लेकर आए थे. वो करण जौहर के गहरे दोस्त हैं. जब फिल्म के टाइटल सॉन्ग का आइडिया आ गया तो फिर पूरा गाना हाथ में था क्योंकि किसी भी सॉन्ग की शुरुआत सबसे अहम होती है. मेरे भाई जतिन ने इस सॉन्ग का अंतरा बहुत ही खूबसूरत बनाया.’ करण जौहर-जुगल हंसराज बचपन के दोस्त हैं.

‘कुछ-कुछ होता है’ टाइटल सॉन्ग का फिल्म में एक सैड वर्जन भी देखने को मिला था. इस गाने के बोल दिल को छू लेने वाले थे. अलका याज्ञनिक ने इसे उतनी ही खूबसूरती से गाया. गाने के बोल थे ‘जाने वफा होके बेकरार, वर्षों किया मैंने इंतजार, पर कभी तूने नहीं ये तब कहा, जो अब कहा, दिल बेबसी में चुपके से रोता है.’ इस गाने को गीतकार समीर ने लिखा था.

ललित ने फिल्म के एक सैड सॉन्ग ‘तुझे याद ना मेरी आई, किसी से अब क्या कहना…’ के पीछे का दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया था, ‘यह गाना मेरी दीदी सुलक्षणा पंडित गाया करती थीं. वो पंजाबी में इस सॉन्ग को गाया करती थीं. हम इस गाने को डीडीएलजे में लेना चाहते थे. जब यह गाना हमने यश चोपड़ा को सुनाया था तो वहां पर मौजूद गीतकार आनंद बख्शी रो पड़े थे. गाने के बोल पंजाबी में थे : तैनू याद ना साडी आई, तैनू खत की लिखना. दिल रोया कि अख भर आई, कि खत तैनू की लिखना’. बख्शी साहब ने तब कहा था कि बच्चों आपको पता नहीं कि आप क्या गा रहे हैं?

इस फिल्म की शुरुआत का मुखड़ा ‘रब्बा मेरे इश्क किसी को ऐसे ना तड़पाए, दिल की बात रहे दिल में होठों तक ना आए…तुझे याद ना मेरी आई किसी से अब क्या कहना’ पंजाब की फॉक सिंगर मनप्रीत अख्तर ने गाया था. वो पंजाब में म्यूजिक टीचर हैं. उन्हें इस गाने के लिए जतिन-ललित ने मुंबई बुलाया था.

‘कुछ-कुछ होता है’ में ‘तुझे याद ना मेरी आई’ गाने को शामिल किए जाने का किस्सा भी उतना ही दिलचस्प है. यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा को फिल्म की स्टोरी पता थी. उन्होंने करण जौहर को फोन करके ‘तैनू याद ना साडी आई…’ गाना सुनने को कहा था. यह भी कहा था कि सैड सिचुएशन के लिए यह गाना परफेक्ट रहेगा.करण ने गाना सुना तो उन्हें बहुत पसंद आया. ललित पंडित ने कहा था, ‘गाने का पिक्चराइजेशन बहुत ही खूबसूरत हुआ. आदित्य चोपड़ा-करण जौहर के पास पहले से ही गाने को फिल्माने के फुटेज-स्केच थे.’

फिल्म का एक पॉप्युलर गाना ‘लड़की बड़ी दीवानी है, सपना है सच है कहानी है, हां-हां ये पगली बिल्कुल ना बदली ये तो वही दीवानी है’ आदित्य चोपड़ा ने लिखा था. यह गाना शूटिंग से चंद घंटों पहले तैयार हुआ था. ललित पंडित ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि ऊटी में गाना शूट हुआ था. करण जौहर यूनिट के साथ शेड्यूल पर निकल गए थे. इधर मुंबई में गाना तैयार ही नहीं हुआ था. आदित्य चोपड़ा मेरे पास आए. स्टूडियो में बैठकर गाना तैयार किया. फिर यह गाना यहां से भेजा गया था.
![]()











