Last Updated:
वो तमिल एक्ट्रेस जिसने 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था. करियर में रजनीकांत, मोहनलाल से लेकर बड़े बड़े दिग्गजों के साथ काम किया. मगर उनकी जिंदगी को ऐसी नजर लग गई कि सब धरा का धरा रह गया और उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली.
कुछ असल जिंदगी की कहानियां भी ऐसी होती हैं जो रूह हिलाकर रख देती हैं. एक कहानी है तमिल एक्ट्रेस की. जिन्होंने 16 साल की उम्र में डेब्यू किया. जरा सी उम्र में बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम किया. मगर फिर जिंदगी में वो मोड़ आया कि सिर्फ 34 साल की उम्र में सबकुछ छोड़ छाड़कर चल बसीं.

हम बात कर रहे हैं तमिल एक्ट्रेस विजी की. जिन्होंने 16 साल की उम्र में फिल्म कोझी कूवुथु से डेब्यू किया था. 1966 में जन्मी विजी अश्वथ ने 1980 और 1990 के दशक में साउथ में फेमस हासिल किया. जिस उम्र में लोग 12वीं पास नहीं कर पाते, उस उम्र में वह एक्ट्रेस बन गई थीं. छोटी उम्र में उन्होंने गंगई अमरन द्वारा निर्देशित फिल्म कोझी कूवुथु से अपने करियर की शुरुआत की और जल्द ही तमिल सिनेमा में एक जाना-पहचाना चेहरा बन गईं.

विजी ने अपने करियर के दौरान 40 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया. इन फिल्मों में वह कभी रजनीकांत के साथ नजर आईं तो कभी मोहनलाल और ममूटी जैसे सुपरस्टार्स के साथ. विजी के अभिनय को खूब पसंद किया गया और खूब तारीफ हुआ करती थी. सब सिर्फ यही कहते थे कि वह एक दिन इंडियन सिनेमा पर राज करेंगी.

मगर विजी की जिंदगी को किसी की बुरी नजर लग गई. 1990 के दशक के बीच विजी के जीवन में एक दुखद मोड़ आया. “पूवे उनक्कागा” (जिसमें विजय और संगीता मुख्य भूमिकाओं में थे) की शूटिंग के दौरान उन्हें कूल्हे और पीठ में तेज दर्द होने लगा, जिसके कारण 1996 में चेन्नई के अपोलो अस्पताल में उनकी रीढ़ की सर्जरी हुई.

किसी ने कहां सोचा था कि अचानक से विजी की जिंदगी में इतना कुछ हो जाएगा. सबको लगा कि सर्जरी के बाद वह फिर से लौट आएंगी. लेकिन उनकी सर्जरी असफल रही और एक गंभीर संक्रमण के कारण उन्हें अस्थायी रूप से लकवा मार गया.

इस चलते विजी को कई दूसरी सर्जरी करवानी पड़ी ताकी वह ठीक हो जाए. लेकिन अंत में तो ये हुआ कि वह चलने-फिरने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन इस दर्दनाक घटना ने उन्हें शारीरिक और भावनात्मक रूप से पूरी तरह तोड़ दिया. विजी ने अस्पताल के खिलाफ चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया, और उन्हें केवल 30,000 रुपये का मुआवजा दिया गया. लाजमी है जो विजी के साथ हुआ, उसके लिए ये रकम कुछ भी नहीं थी.

अपनी रिकवरी के बावजूद विजी दिल-दिमाग से बुरी तरह टूट गई थी. कहते हैं कि विजी को भावनात्मक रूप से उनकी लवलाइफ ने भी तोड़ दिया था. पहले से शादीशुदा तमिल निर्देशक ए.आर. रमेश के साथ खटखट हो गई थी. साल 2006 की द हिंदू की रिपोर्ट में तो ये भी दावा किया गया कि एक्ट्रेस ने सुसाइड कर लिया था. उन्होंने एक सुसाइड ऑडियो नोट छोड़ा था जिसमें उन्होंने डायरेक्टर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनसे शादी का वादा किया और वो कभी पूरा नहीं हुआ.

27 नवंबर, 2000 को 34 वर्ष की आयु में विजी ने चेन्नई में आत्महत्या कर ली. डायरेक्टर ए. आर. रमेश व उनकी पत्नी एआर सुमति और उनके मित्र चिन्नास्वामी पर विजी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया था. मामला महिला न्यायालय में लाया गया, जहां तीनों पर मुकदमा चलाया गया. कानूनी कार्यवाही के बाद, अंत में उन्हें आरोपों से बरी कर दिया गया.
![]()











