रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में एक्ट्रेस अशनूर कौर ने साफ-सुथरी और सादगी भरी इमेज के साथ दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. लोगों को उम्मीद थी कि वह शो में लंबा सफर तय करेंगी, लेकिन तान्या मित्तल के साथ हुए विवाद के बाद उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, जिससे सभी को झटका लगा.
फिनाले से सिर्फ एक हफ्ते पहले उनकी बेघर होने की खबर ने फैंस को चौंका दिया. बाहर आने के बाद अशनूर ने इस अचानक हुए एलिमिनेशन, घरवालों की प्रतिक्रियाओं और तान्या को लगी चोट को लेकर पहली बार खुलकर बात की.
मालती की बातों पर किया रिएक्ट
जब अशनूर से पूछा कि मालती चाहर द्वारा उन्हें ‘सेल्फिश’ और ‘बच्ची’ कहे जाने पर उनका क्या कहना है, तो उन्होंने जवाब दिया, “हर किसी को अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है. मैं दूसरों के शब्दों से अपनी पहचान तय नहीं करती. मैं खुद को अच्छी तरह से जानती हूं, इसलिए बाहरी टिप्पणियों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देती. मैं विवादों में उलझने के बजाय आगे बढ़ने में विश्वास रखती हूं.”
अशनूर और तान्या की लड़ाई
दरअसल, मामला तब बढ़ा जब शो में ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के दौरान अशनूर और तान्या मित्तल के बीच हुई बहस अलग स्तर पर चली गई थी. टास्क के दौरान घरवालों को एक-दूसरे को हराने की कोशिश करनी थी, यानी लकड़ी के दोनों तरफ लगे कटोरों में भरे रेड और ग्रीन पानी को गिराना था.
अशनूर हो गईं बाहर
जैसे ही तान्या ने अशनूर के कटोरों को गिराया, अशनूर ने गुस्से में लकड़ी को घुमाया जिससे तान्या को चोट लग गई. हालांकि तान्या ने इस बात को लेकर कोई मुद्दा नहीं बनाया, लेकिन ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने अशनूर की क्लास लगाई और ‘बिग बॉस’ के घर का अहम नियम तोड़ने के लिए उन्हें घर से बाहर कर दिया.
इमोशनल हुईं अशनूर
उनका घर से एविक्ट होना दर्शकों के लिए काफी चौंकाने वाला था, क्योंकि अशनूर आम तौर पर शांत स्वभाव के लिए जानी जाती हैं. खुद अशनूर भी इस फैसले से भावुक नजर आईं और उन्होंने बताया कि वह फिनाले से महज एक हफ्ते दूर थीं. उन्हें ऐसा लगा जैसे उनका सपना अचानक छीना गया हो.
काश मांग ली होती माफी
इंटरव्यू में उनसे पूछा, “क्या आप शो के अंदर कुछ अलग करना चाहती थीं?” इस पर उन्होंने कहा, “काश मुझे पहले ही बताया गया होता कि तान्या को चोट लगी है. अगर यह बात समय रहते बता दी जाती, तो मैं तुरंत माफी मांग लेती और शायद बात इतनी न बढ़ती.”
दो दोस्त ये भी बनाए
घर के अंदर किस कंटेस्टेंट ने उन्हें चौंकाया? इस पर बात करते हुए अशनूर ने बताया कि शो में जाने से पहले उन्हें लगता था कि आवेज और नगमा से उनकी नहीं बनेगी, लेकिन दोनों ने उन्हें गलत साबित किया. उन्होंने कहा, “दोनों बेहद अच्छे थे और उनसे मेरी दोस्ती जल्दी हो गई. शो ने मुझे रिश्तों के बारे में एक नई सीख दी है. मुझे अभिषेक जैसा सच्चा दोस्त मिला है, लेकिन साथ ही यह भी महसूस हुआ कि कुछ लोग मुश्किल समय आने पर आपका साथ आसानी से छोड़ सकते हैं.”











