नई दिल्ली: संगीत की दुनिया में अरिजीत सिंह वह नाम है, जिसकी आवाज लोगों के दिलों तक सीधे पहुंचती है. अरिजीत सिंह का नया रोमांटिक ट्रैक ‘फितरतें’ रिलीज हो गया है. यह गाना रिलीज होते ही लोगों का ध्यान खींच रहा है. ‘फितरतें’ को मंगलवार को टाइम्स म्यूजिक ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया. गाने की कंपोजिशन रौनक फुकन ने संभाली है, जबकि इसके बोल सैयद आमिर हुसैन और सोहम मजूमदार ने लिखे हैं. दोनों ने मिलकर ऐसे शब्दों का ताना-बाना बुना है, जो प्यार, तड़प और उम्मीद को सहज तरीके से जाहिर करते हैं. गाने के वीडियो में सनम जौहर और कनिष्का कपूर लीड किरदार में हैं.
![]()











