लखनऊ/एबीएन न्यूज़। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचालन को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 10 रेलकर्मियों को बुधवार को सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने मंडल कार्यालय में आयोजित समारोह में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (परिचालन) श्री अनिल श्रीवास्तव की उपस्थिति में समाडि (यांत्रिक), परिचालन, इंजीनियरिंग तथा विद्युत/परिचालन विभाग से जुड़े कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
डीआरएम श्री गौरव अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि रेल यात्री सुरक्षा सर्वोपरि है और इसे सुनिश्चित करने के लिए हमारे रेलकर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी पूर्ण निष्ठा, सतर्कता और अनुशासन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि इन्हीं कर्मठ प्रयासों को सम्मानित कर उनके मनोबल को और मजबूती प्रदान की जा रही है।
उन्होंने सभी सम्मानित कर्मचारियों की कर्तव्यपरायणता, मेहनत और सतर्कता की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि ऐसे प्रयास रेलवे संचालन को और अधिक सुरक्षित एवं विश्वसनीय बनाते हैं। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सम्मानित कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते रहने का आह्वान किया।
![]()












