सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय के माध्यम से पेंशनरों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिए कि पेंशनरों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए तथा इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सेवानिवृत्त पेंशनर सहायक अभियंता (जिला मंत्री) इंजीनियर अभय नारायण सिंह, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य श्री रविन्द्रनाथ द्विवेदी एवं श्री महंगी प्रसाद को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया तथा उनके त्वरित समाधान की प्रक्रिया सुनिश्चित की गई।

पेंशनरों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया, जिस पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन पेंशनरों के सम्मान और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए सदैव तत्पर है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रमेश चन्द्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री इन्द्रभान सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, लेखाकार श्री रामवृक्ष, इसरार अहमद, ललित कुमार दूबे, मनीष कुमार सिंह सहित विभिन्न पेंशनर संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
![]()












