नई दिल्ली: सपना चौधरी ने एक बार फिर अपने डांस और चार्म से फैंस का दिल जीत लिया है. एक्ट्रेस का नया हरियाणवी गाना ‘ओवरएज’ यूट्यूब पर छाया हुआ है, जिस पर कुछ घंटों के अंदर 46 लाख से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. गाने के बोल काफी दिलचस्प हैं, जो श्रोताओं के दिलों को गुदगुदा रहे हैं. नए हरियाणवी गाने ‘ओवरएज’ को संदीप सुरिला और कोमल चौधरी ने गाया है. इसमें सपना चौधरी ने जबरदस्त परफॉर्म किया है. गाने के बोल मोहित मजेरिया ने लिखे हैं.
![]()













