बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कोहरौलिया स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैदान में आयोजित दो दिवसीय अंतर-ग्रामीण वॉलीबॉल प्रतियोगिता का गुरुवार को रोमांचक फाइनल मुकाबलों के साथ समापन हुआ। क्षेत्र की कई टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया।
पहले फाइनल मुकाबले में बीना की टीम ने रेहटा को हराते हुए खिताब अपने नाम किया। वहीं दूसरे और मुख्य फाइनल में कोहरौलिया और जवाहर नगर घरसड़ी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जिसमें कोहरौलिया की टीम ने 3–1 के अंतर से जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
मैचों का संचालन रेफरी बाल्मीकि विश्वकर्मा एवं विश्राम भारती ने किया, जबकि लाइनमैन की जिम्मेदारी अमन और विष्णु ने निभाई। प्रतियोगिता में कमेंट्री शुभम दुबे एवं राधेश्याम ने संभाली, जिनकी दर्शकों में ऊर्जा बनाए रखने की भूमिका सराहनीय रही।
आयोजन समिति में राकेश भारतीय, उपेंद्र, सुनील कुमार समेत कई युवा समाजसेवकों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रतियोगिता के दौरान मैदान दर्शकों से खचाखच भरा रहा और खेल के प्रति युवाओं का उत्साह देखने लायक रहा।
इस अवसर पर प्रधान योगेन्द्र कुमार, प्रधान प्रतिनिधि ओम नारायण, युवा नेता सुनील कुमार, बीना चौकी पुलिस बल, प्रकाश चौरसिया, मनोज, विनोद अनपरा, बबलू (पूर्व प्रधान), हाजरा बेगम, विजेता गुप्ता, राजन भारती, शुभम मिश्रा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
![]()











