Last Updated:
तान्या मित्तल की मिमिक्री करने के पर जैमी लीवर ट्रोल हुईं. अब जैमी ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया ब्रेक लेने की वजह भी बताई है. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह लोगों को एंटरटेन भी करती रहेंगी और अब वह अगले साल फैंस के साथ सोशल मीडिया पर जुड़ेंगी.
मुंबई. कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट जैमी लीवर ‘बिग बॉस 19’ की फाइनलिस्ट रहीं तान्या मित्तल पर वीडियो बनाकर विवादों में घिर गईं. विवादों के बाद उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक लिया है. वीडियो में उन्होंने तान्या मित्तल की मिमिक्री की थी. इस क्लिप के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने जैमी पर बॉडी-शेमिंग का आरोप लगाया, जिसके बाद उन्होंने आलोचनाओं का जवाब देते हुए खुद को समय देने का फैसला किया. जैमी ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर अपने फैसले की वजह बताई.
जैमी लीवर को उनकी जर्नी और हाल ही में अपने काम को लेकर मिले रिएक्शन पर उन्होंने लिखा, “जो लोग मुझे सच में जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं अपने काम से कितना प्यार करती हूं और कितनी ईमानदारी से करती हूं. मुझे भगवान का शुक्रिया अदा करना है कि मुझे दूसरों की जिंदगी में खुशी लाने का तोहफा मिला है और मैं हमेशा अपने चाहने वालों के प्यार के लिए आभारी रहूंगी.”
जैमी लीवर ने आगे लिखा, “इस सफर में मैंने सीखा है कि हर कोई आपके लिए ताली नहीं बजाएगा या आपके साथ नहीं हंसेगा. हाल की घटनाओं ने मुझे ऐसा महसूस कराया है कि मैंने खुद का एक छोटा सा हिस्सा खो दिया है – ये गुस्से से नहीं, बल्कि आत्ममंथन से आया है.”
जैमी लीवर न आगे अपने फॉलोअर्स को भरोसा दिलाया कि उनका मनोरंजन करने का जज्बा अभी भी बरकरार है, लेकिन फिलहाल उन्हें थोड़ा रुककर खुद को रीसेट करने की जरूरत है. “मुझे अपना काम बहुत पसंद है और मैं हमेशा लोगों का मनोरंजन करती रहूंगी. फिलहाल, मैं थोड़ा आराम और खुद को रीसेट करने के लिए समय ले रही हूं. अगले साल मिलते हैं. आपके प्यार, दुआओं और सपोर्ट के लिए हमेशा शुक्रिया.”
जैमी लीवर ने बनाया था ये वीडियो
विवाद तब शुरू हुआ जब जैमी लीवर ने तान्या मित्तल के ‘बिग बॉस 19’ के इमोशनल मोमेंट्स को रीक्रिएट करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में जैमी ने तान्या के हावभाव की नकल की थी, जिसमें शो के फुटेज भी शामिल थे, जिसमें तान्या रोती नजर आ रही थीं. कुछ दर्शकों ने इस वीडियो को व्यंग्य के तौर पर देखा, जबकि कई लोगों को लगा कि यह हद से आगे निकल गया.
View this post on Instagram
![]()










