Last Updated:
बॉलीवुड सेलेब्स क्रिसमस का त्योहार अपने खास अंदाज में मना रहे हैं. इस कड़ी में एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने इस त्योहार को बेहद शांत और प्यार से भरे माहौल में सेलिब्रेट किया. इन दिनों वह क्रिसमस वेकेशन पर हैं. यह क्रिसमस इस जोड़ी के लिए इसलिए भी खास है, क्योंकि वे जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं और उनके जीवन में एक नया अध्याय शुरू होने जा रहा है.
रणदीप हुड्डा अपनी प्रेग्नेंट वाइफ लिन लैशराम को खूबसूरत वेकेशन पर लेकर गए हैं. उन्होंने क्रिसमस वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह अपनी पत्नी के साथ शांत महौल और हरी-भरी वादियों के बीच एंजॉय कर रहे हैं. उनके साथ कई घोड़े भी दिख रहे हैं. दोनों के साथ कई अन्य लोग भी हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @randeephooda)

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने ज्वाइंटली इस पोस्ट को शेयर किया है. हालांकि दोनों ने पोस्ट में जगह को रिवील नहीं किया है. लेकिन तस्वीरों से साफ नजर आ रहा है कि यह जगह बेहद शांत, हरी-भरी और प्रकृति के करीब है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @randeephooda)

इन तस्वीरों में कपल स्वादिष्ट खाने का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं. वहीं, अन्य तस्वीरों में आराम करते, घोड़ों के साथ समय बिताते और खूबसूरत नजारों के बीच हंसते नजर आ रहे हैं. दोनों रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए भी नजर आ रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @randeephooda)
Add News18 as
Preferred Source on Google

रणवीर सिंह और लिन लैशराम ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “क्रिसमस ताजी हवा, प्रकृति की शांति और घोड़ों के प्यार से भरा होता है. कई बार जीवन के शांत पल ही असली जश्न होते हैं. ऐसे पल हमें रुककर यह सोचने का मौका देते हैं कि जिंदगी में असल मायने क्या रखते हैं, जैसे खूबसूरत पल, रिश्ते और सूर्यास्त.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @randeephooda)

बता दें, 19 दिसंबर को लिन लैशराम का बर्थडे था. लिन के बर्थडे पर रणदीप ने प्रेग्नेंट लिन की साथ वाली तस्वीर शेयर कर एक प्यारा नोट लिखा था. इस तस्वीर में लिन का बेबी बंप साफ दिख रहा था. पत्नी पर ढेर सारा प्यार लुटाते हुए रणदीप ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की घाणी ए छिकमा बधाई डार्लिंग.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @randeephooda)

रणदीप हुड्डा ने लिखा, जैसे ही तुम मां बनने के इस खूबसूरत नए पड़ाव में कदम रख रही हो, मैं तुम्हारी ताकत, तुम्हारी खूबसूरती और तुम्हारे बेपनाह प्यार को देखकर पहले से ही हैरान हूं. तुम्हें यह सब करते हुए देखकर मुझे तुमसे फिर से प्यार हो जाता है. यह तुम्हारे लिए, हमारे लिए, और उस जादू के लिए जो हम साथ मिलकर बना रहे हैं, जन्मदिन मुबारक हो.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @randeephooda)

रणदीप हुड्डा ने इससे पहले 29 नवंबर को फोटो शेयर कर नन्हें मेहमान के आने की खुशखबरी दी थी. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “दो साल का प्यार, रोमांच, और अब… लिटिल वाइल्ड वन ऑन द वे.” णदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने 29 नवंबर 2023 को मणिपुरी मैतेई रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी. दोनों ने परिवार के करीबी सदस्यों और दोस्तों के बीच शादी की रस्मों को पूरा किया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @randeephooda)

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की पहली मुलाकात 2011 में नसीरुद्दीन शाह के थिएटर में हुई थी. वहां दोनों की दोस्ती की शुरुआत हुई. वे थिएटर में लिन के सीनियर थे और बहुत मदद भी करते थे और उनके अच्छे व्यवहार के कारण ही लिन भी उन्हें पसंद करने लगी. रणदीप और लिन ने शादी से पहले कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. हालांकि कल्चर अलग होने की वजह से परिवार काफी समय तक शादी के खिलाफ था, लेकिन परिवार को मनाने के बाद कपल ने शादी कर ली. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @randeephooda)
![]()










