मिर्जापुर/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद मिर्जापुर के छानबे क्षेत्र अंतर्गत विजयपुर महादेवन स्थित परमहंस अड़गड़ानंद महाराज आश्रम में आज भव्य धार्मिक भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ। इस विशाल आयोजन में न सिर्फ़ स्थानीय क्षेत्रों से, बल्कि दूर-दराज़ जनपदों और पड़ोसी जिलों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा इस धार्मिक अनुष्ठान को पुण्य अर्जन का अवसर माना।
आयोजन के दौरान आश्रम परिसर में भक्तों की भारी आमद देखने को मिली। सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं और भंडारे में शामिल होने वालों का यह क्रम देर शाम तक जारी रहा। महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग एवं बच्चे—सभी श्रद्धा और आस्था के साथ अपने क्रम में प्रसाद ग्रहण करते दिखे।

भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त और सुचारू इंतज़ाम किए। आश्रम परिसर एवं आस-पास के इलाकों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग तथा यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस की विशेष निगरानी देखी गई।
वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशासनिक चुस्ती और आयोजकों के बेहतर प्रबंधन से हजारों की भीड़ के बावजूद कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं श्रद्धा के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

भक्तों में आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा गया। आश्रम के आसपास के बाज़ार और मार्ग भी भक्तिमय माहौल में सराबोर दिखाई दिए। भीड़ के बीच अनुशासन और धैर्य की मिसाल देखने को मिली, जिससे आयोजन की गरिमा और अधिक बढ़ गई।
अंत में, आश्रम प्रबंधन की ओर से आए श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इसी भाव से धार्मिक आयोजनों में शामिल होने का आग्रह किया गया।
![]()












