Last Updated:
‘गांधी टॉक्स’ एक साइलेंट ब्लैक कॉमेडी फिल्म है जिसमें विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव हैं. फिल्म में एक भी डायलॉग नहीं है और इसका संगीत एआर रहमान ने दिया है. फिल्म 30 जनवरी को रिलीज होगी. ‘गांधी टॉक्स’ एक अलग तरह की फिल्म है.
नई दिल्ली. एक्टर विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और अदिति राव हैदरी स्टारर पैन-इंडिया फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. जी स्टूडियोज ने अपनी महत्वाकांक्षी और अनोखी फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ को लेकर घोषणा करते हुए बताया कि फिल्म इसी साल रिलीज होगी. विजय सेतुपति की फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ 30 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह एक साइलेंट फिल्म है, जिसमें कोई डायलॉग नहीं होगा. पूरी कहानी अभिनय, हाव-भाव और भावनाओं के जरिए कही जाएगी. फिल्म में विजय सेतुपति के साथ मुख्य भूमिकाओं में अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी के साथ सिद्धार्थ जाधव भी नजर आएंगे. ये सभी कलाकार बिना संवाद के अपने किरदारों को जीवंत करेंगे.
फिल्म में दिखेगी विजय सेतुपति- अरविंद स्वामी और अदिति राव की तिकड़ी
विजय सेतुपति और अरविंद स्वामी साइलेंट एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे. अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव भी गहरे भावनात्मक अभिनय से कहानी को मजबूत बनाएंगे. फिल्म की संगीत को ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने तैयार किया है. डायलॉग न होने की वजह से रहमान के संगीत की भूमिका महत्वपूर्ण है. यह संगीत भावनाओं को व्यक्त करेगा और दर्शकों को कहानी से जोड़े रखेगा.
‘गांधी टॉक्स’ एक खास फिल्म है
फिल्म निर्देशक किशोर बेलेकर ने बताया, ‘गांधी टॉक्स खामोशी पर भरोसा करने वाली फिल्म है. भारतीय सिनेमा के लिए हम विशुद्ध अभिनय और भावनाओं के साथ प्रस्तुति देना चाहते हैं. कलाकारों ने फिल्म की थीम को पूरी गहराई के साथ न केवल समझा, बल्कि पूरी तरह अपनाया और एआर रहमान का संगीत फिल्म की जान बन गया है. जी स्टूडियोज के सपोर्ट से हमने एक साहसिक और शानदार फिल्म बनाई, दर्शकों को पसंद आएगी.’
जी स्टूडियोज की अनोखी साइलेंट फिल्म ‘गांधी टॉक्स’ एक ब्लैक कॉमेडी है, यह फिल्म महात्मा गांधी के सिद्धांतों और नोटों पर छपी उनकी तस्वीर के बीच के अंतर को हल्के-फुल्के लेकिन गहरे अंदाज में दिखाती है. कहानी पैसे की जरूरत और उसके लोगों पर असर पर आधारित है. विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव स्टारर यह फिल्म 30 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
About the Author

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
![]()










