बॉलीवुड के 90 के दशक में बने कुछ गाने ऐसे हैं, जो वक्त बीतने के बावजूद अपनी भावनात्मक गहराई नहीं खोते. करीब 31 साल पुरानी फिल्म ‘साजन का घर’ का गीत ‘अपनी भी जिंदगी में खुशियों का पल’ ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला गाना है. इस गीत में जूही चावला के चेहरे पर मां न बन पाने का दर्द बेहद संजीदगी से उभरकर सामने आता है, जबकि ऋषि कपूर एक मजबूत चट्टान की तरह उनके साथ खड़े नजर आते हैं. दोनों की सशक्त अदाकारी इस गाने को सिर्फ एक म्यूजिकल सीन नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव बना देती है. इस सदाबहार गीत को अपनी आवाज से अमर बनाया था अल्का याग्निक और कुमार सानू ने, जिनकी जुगलबंदी 90s म्यूजिक की पहचान रही है. प्यार, दर्द, उम्मीद और रिश्तों की सच्चाई को बयां करता यह गाना आज भी दर्शकों के दिल को छू जाता है और हर बार सुनने पर पुरानी यादों में ले जाता है.
![]()










