Last Updated:
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत बने अक्षय खन्ना की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा रही है. अब रहमान डकैत के दोस्त हबीब जान बलोच ने फिल्म की तारीफ की है और पाकिस्तान की आलोचना के साथ-साथ रहमान डकैत पर अपनी राय जाहिर की है.
नई दिल्ली: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. रणवीर सिंह के धांसू एक्शन के साथ अक्षय खन्ना के दमदार अभिनय ने पाकिस्तानियों को भी अपना मुरीद बना दिया है. उन्होंने फिल्म में खूंखार गैंगस्टर रहमान डकैत का किरदार निभाया है. अब रहमान डकैत के करीबी दोस्त ने फिल्म ‘धुरंधर’ की तारीफ करते हुए पाकिस्तान की आलोचना की है. उन्होंने फिल्म में रहमान डकैत के किरदार को सच्चाई के करीब बताया है.
रहमान डकैत के दोस्त हबीब जान बलोच ने पब्लिक के सामने अपनी बात रखी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हबीब पेशे से एक वकील और बलोच नेशनलिस्ट है. उन्होंने खुद को रहमान डकैत का करीबी दोस्त बताया है और फिल्म पर अपने विचार जाहिर किए हैं. हबीब ने रिपोर्टर से बात करते हुए कहा कि उन्होंने ‘धुरंधर’ दो बार देखी है और फिर बॉलीवुड की कोशिश की तारीफ की है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वे बोले, ‘मैं कैरेक्टर के बारे में नहीं बोलूंगा. यह फिल्मों में होता है. कुछ और गाने होते, तो और बेहतर रहता. जो पाकिस्तान नहीं कर पाया, वह भारत के बॉलीवुड ने कर दिखाया. शुक्रिया, बॉलीवुड.’
रहमान डकैत को बताया हीरो
फिल्म ‘धुरंधर’ में रहमान डकैत के किरदार पर हबीब का नजरिया जुदा नजर आया. उन्होंने बताया कि लियारी कस्बे के लोगों के लिए रहमान डकैत हीरो था, जिस पर यह फिल्म बनी है. वह एक हीरो, अच्छा आदमी था. पाकिस्तान पर उसका कर्ज है. फिल्म की कहानी पाकिस्तान के लियारी कस्बे पर बनी है. मेकर्स ने थाईलैंड में बहुत बड़ा सेट रीक्रिएट किया था, जो दिखने में लियारी जैसा लगता था.
19 मार्च को रिलीज होगी ‘धुरंधर 2’
फिल्म में रणवीर सिंह ने भारतीय जासूस का रोल निभाया है, जो लियारी के गैंग में घुस जाता है. फिल्म की हर ओर तारीफ हुई है, लेकिन इसमें राजनीति को जिस तरह दिखाया गया है, उसे लोगों ने प्रोपेगेंडा बताया है. ‘धुरंधर’ में संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन भी हैं. फिल्म रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है. इसने भारत में 740 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं, जबकि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 1160 करोड़ रुपये से ज्यादा है. जासूसी थ्रिलर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसका दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()










