Last Updated:
कृप कपूर सूरी ने पत्नी सिमरन कौर सूरी से शादी के 11 साल बाद अलग होने का निर्णय किया. कपल की एक बेटी है, जिनका नाम रे कपूर सूरी है. दोनों ने 2024 में तलाक की अफवाहों को खारिज कर दिया था.
नई दिल्ली: टीवी एक्टर कृप कपूर सूरी ने बताया कि वह और उनकी पत्नी सिमरन कौर सूरी करीब 11 साल की शादी के बाद अलग हो गए हैं. यह घोषणा सिमरन के एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद आई, जिससे उनके रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं. दोनों की एक बेटी है- रे कपूर सूरी. उन्होंने 2024 में तलाक की खबरों को नकार दिया था.
‘उड़ने की आशा’ में अपने किरदार के लिए मशहूर कृप हाल में मीडिया की सुर्खियों में रहे, क्योंकि उनके अलग होने की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई थीं. शुरुआती रिपोर्ट्स के बाद कृप ने टेली टॉक इंडिया/टाइम्स नाउ को दिए एक छोटे से बयान में कहा, ‘हां, हम अलग हो गए हैं.’ एक्टर की पुष्टि के बाद अफवाहों पर विराम लग गया और उनके अलग होने की बात पब्लिक हो गई.
कृप और सिमरन की है एक बेटी
कृप और सिमरन का रिश्ता एक दशक से ज्यादा चला. दोनों ने दिसंबर 2014 में सादगी से शादी की थी, इसके बाद 5 अगस्त 2015 को परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में औपचारिक रूप से शादी की. 19 जनवरी 2020 को उनकी बेटी रे का जन्म हुआ, जो उनके निजी जीवन का अहम पड़ाव रहा. यह पहली बार नहीं है जब उनकी शादी में परेशानी की खबरें आई हैं.
अलग होने की नहीं बताई वजह
2024 में जब दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल उठे थे, तब कृप ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे एक बात समझ नहीं आती. जब भी मैं अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ लिखता हूं, वो दर्द, वो पेन, वो सबके लिए सिर्फ मेरे और मेरी पत्नी तक आकर सीमित क्यों हो जाती है? दुनिया में कोई भी कपल ऐसा नहीं है, जिसे उतार-चढ़ाव का सामना न करना पड़े और यह जरूरी भी है. लेकिन हम एक-साथ हैं. हम अलग नहीं हुए हैं, हम साथ रह रहे हैं. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि वह मेरी जिंदगी में हैं. मुझे लगता है कि वह सबसे अच्छी लड़की हैं, जिसे भगवान ने मुझे दिया है. वह हमेशा मेरे साथ रही हैं, मेरे बुरे वक्त में, मेरे उतार-चढ़ाव में. उन्होंने मुझे एक प्यारी सी बेटी दी है.’ कृप या सिमरन ने अलग होने की वजह नहीं बताई.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()










