Last Updated:
सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री ने अपनी गर्लफ्रेंड टीना रिजवानी को प्रपोज कर दिया है और अब दोनों की सगाई हो गई है. अयान ने आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस खुशखबरी को ऑफिशियली शेयर किया. उन्होंने प्रपोजल की खूबसूरत तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
सलमान खान के भांजे और अलवीरा खान अग्निहोत्री के बेटे अयान अग्निहोत्री ने कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह अपनी गर्लफ्रेंड संग रोमांटिक अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में अयान की गर्लफ्रेंड इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं. दोनों की सगाी होने परे खान परिवार के कई करीबी दोनों को बधाई दे रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayaanagnihotri)

अयान अग्निहोत्री ने टीना रिजवानी संग ज्वाइंट पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “2025 में अपनी गर्लफ्रेंड को पीछे छोड़ रहा हूं.” उन्होंने इंगेजमेंट रिंग और दिल वाले इमोजी को भी अपने कैप्शन में शमिल किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayaanagnihotri)

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अयान ने टीना को गले लगाया और उन्हें प्यार से किस किया. प्रपोजल एक पूल के पास हुआ, जिसमें गुलाब की पंखुड़ियां बिखरी हुई थीं. टीना ने अपनी रिंग फ्लॉन्ट की, वहीं आसमान में आतिशबाजी हो रही थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayaanagnihotri)
Add News18 as
Preferred Source on Google

मलाइका अरोड़ा ने कई सारे दिल वाले इमोजी के साथ कमेंट में लिखा, “यानी टीना.” ज़हीर इक़बाल ने लिखा, “ब्रो. बधाई हो दोस्तों. तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं.” सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, “ओएमजी ओएमजी ओएमजी ओएमजी मैं मान नहीं सकती!!!!! ” अमृता अरोड़ा ने लिखा, “यानी.” कई और लोगों ने भी कमेंट कर बधाई दी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayaanagnihotri)

अयान अग्निहोत्री एक्टर और प्रोड्यसूर अलवीरा खान अग्निहोत्री और फिल्ममेकर अतुल अग्निहोत्री के बेटे हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के भांजे हैं. खान फैमिली में जन्मे अयान ने हमेशा लाइमलाइट से दूर रहे हैं. क्योंकि उनके पेरेंट्स ने उनके बचपन में उनकी पब्लिक प्रेजेंस को सीमित रखा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayaanagnihotri)

अयान अग्निहोत्री मशहूर स्क्रिप्ट लेखक सलीम खान के नाती भी हैं, जिससे वे हिंदी सिनेमा के सबसे प्रमुख फिल्म परिवारों में से एक का हिस्सा हैं. हालांकि अयान की सार्वजनिक मौजूदगी कम रही है, लेकिन वे कभी-कभी सलमान खान और अन्य रिश्तेदारों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए पारिवारिक पलों में नजर आते हैं, जहां वे अपने मशहूर मामा के साथ करीबी रिश्ते के लिए चर्चा में रहते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayaanagnihotri)

सलमान खान कई बार अपने भतीजे के लिए प्यार जाहिर कर चुके हैं और अयान का पूरे खान परिवार के साथ भी प्यार भरा रिश्ता है. पेशेवर मोर्चे पर अयान अग्निहोत्री एक म्यूजिशियन हैं. अयान, जो अपने स्टेज नाम अग्नि से जाने जाते हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayaanagnihotri)

अयान अग्निहोत्री ने 20 फरवरी 2025 को अपना नया ट्रैक ‘यूनिवर्सल लॉज’ रिलीज किया. इससे पहले अयान ने अपने मामा सलमान खान के साथ ट्रैक ‘यू आर माइन’ पर काम किया था, जिसे विशाल मिश्रा ने कंपोज किया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ayaanagnihotri)
![]()










