Last Updated:
सुनील ग्रोवर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका ह्यूमर क्यों इतना असरदार है. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में सुनील ने आमिल खान की मिमिक्री की, जिस पर आमिर ने भी प्रतिक्रिया दी है. इस मिमिक्री के दौरान सुनील ने जया बच्चन पर भी तंज किया. इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
मुंबई. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में सुनील ग्रोवर का आमिर खान वाला एक्ट ऑडियंस को खूब पसंद आ रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे गेस्ट के तौर पर आए थे. इस एपिसोड में सुनील ने आमिर की मिमिक्री की, जिसकी तारीफ कर रहे हैं. इसके क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सुनील ने आमिर की मिमिक्री के दौरान पैपराजी पोज देते हुए जया बच्चन पर मजाकिया अंदाज में तंज कसा. सुनील की परफॉर्मेंस को कई लोगों ने सीजन के सबसे मजेदार पलों में से एक बताया. सुनील के इस मिमिक्री पर आमिर खान प्रतिक्रिया दी है.
आमिर खान ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें यह परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई. उन्होंने कहा, “मैं इसे मिमिक्री भी नहीं कहूंगा. यह इतना असली था कि मुझे लगा मैं खुद को देख रहा हूं. मैंने एक छोटा सा क्लिप देखा. अब मैं पूरा एपिसोड देखने वाला हूं. लेकिन जो देखा, वो बेशकीमती था. मैं इतना हंस रहा था कि सांस नहीं ले पा रहा था!”
![]()










