सलमान खान ने साल 1998 में आई फिल्म ‘जब प्यार किसी से होता है’ में ट्विंकल खन्ना संग काम किया. फिल्म सेमी हिट रही थी. लेकिन इसके गाने सुपरहिट हुए थे. फिल्म में एक शादी वाला गाना भी है. इस गाने का नाम ‘चल प्यार करेगी हां जी हां जी’ है. गाने में ट्विंकल और सलमान के बीच रोमांटिक केमेस्ट्री देखने को मिलती है. इस गाने को अल्का याग्निक और सोनू निगम ने गाया है. इसके बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं.
![]()










