Last Updated:
दीपिका पादुकोण आज 5 जनवरी को अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं. फैंस के अलावा सिनेमा से जुड़े तमाम लोग अपने-अपने अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं. सन पिक्चर्स और सन म्यूजिक भी फोटो शेयर करके उन्हें जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं. दरअसल, सन पिक्चर्स के पोस्टर्स देखकर कुछ लोगों को लग रहा है कि यह ‘AA22 X A6’ ‘फर्स्ट लुक’ है, जबकि कई लोगों को यह एआई का कमाल लग रहा है.
नई दिल्ली: दीपिका पादुकोण के हाथ से फिल्म ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2’ निकल गई थी. वे अपने ‘8 ऑवर्स डिमांड’ की वजह से चर्चा में थीं. आज 5 जनवरी को दीपिका पादुकोण के 40वें बर्थडे पर उनके फैंस के बीच कन्फ्यूजन देखने को मिला. दरअसल, अल्लू अर्जुन और एटली की अपकमिंग फिल्म ‘AA22 X A6’ में दीपिका के लुक को लेकर जो उम्मीदें थीं, सन पिक्चर्स के पोस्टर्स ने उन पर पानी फेर दिया.
सन पिक्चर्स और सन म्यूजिक ने सोशल मीडिया पर दीपिका को विश तो किया, लेकिन उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्टर्स ने इंटरनेट पर चर्चा छेड़ दी. प्रोडक्शन हाउस ने दीपिका की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह खुले आसमान और पहाड़ों के बीच एक फ्लोई ड्रेस में नजर आ रही हैं. हालांकि, होशियार फैंस ने तुरंत पकड़ लिया कि यह फोटो किसी फिल्म की नहीं, बल्कि मई 2025 के ‘मैरी क्लेयर’ मैगजीन शूट की पुरानी तस्वीर है. हद तो तब हो गई, जब सन म्यूजिक ने दीपिका को एक समुराई वॉरियर के रूप में दिखाया, जिसमें वह दो तलवारें लिए खेत में खड़ी थीं. इस तस्वीर ने फैंस को हैरान कर दिया क्योंकि यह न तो फिल्म की थीम से मेल खा रही थी और न ही इसकी क्वालिटी प्रोफेशनल लग रही थी.

(फोटो साभार: X@SunMusic)
क्या AI से जेनरेटेड है फोटो
जैसे ही ये पोस्टर्स वायरल हुए, दीपिका पादुकोण के फैंस ने प्रोडक्शन हाउस को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया. एक्स और रेडिट पर लोग प्रोडक्शन हाउस की इस लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं, ‘स्किन टोन से लेकर बैकग्राउंड तक, यह पूरी तरह से चैटजीपीटी या एआई से जेनरेटेड लग रहा है. क्या ऑफिशियल हैंडल अब फैन-एडिट्स पोस्ट कर रहे हैं?’ एक अन्य फैन ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘रिलैक्स दोस्तों, उन्होंने सिर्फ ‘कल्कि’ फिल्म के बचे हुए पोस्टर्स पर अपना वॉटरमार्क चिपका दिया है.’ सबसे ज्यादा कन्फ्यूजन इस बात को लेकर थी कि न तो एटली और न ही अल्लू अर्जुन ने इन पोस्टर्स को शेयर किया, जिससे इनके ‘ऑफिशियल’ होने पर शक और गहरा गया.

(फोटो साभार: X@sunpictures)
लीड रोल में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर पिछले साल अप्रैल में मेगा-प्रोजेक्ट ‘AA22 X A6’ का ऐलान हुआ था. फिल्म एक जबरदस्त साइंस-फिक्शन हो सकती है. फिल्म में ग्लोबल लेवल के विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है. दीपिका को फिल्म में एक ‘वॉरियर’ के रूप में इंट्रोड्यूस किया गया था. संगीतकार साई अभ्यंकर को इस फिल्म के म्यूजिक की जिम्मेदारी मिल सकती है. फिलहाल फैंस को दीपिका के असली ‘फर्स्ट लुक’ के लिए अभी और इंतजार करना होगा, क्योंकि सन नेटवर्क के इन पोस्टर्स ने सिर्फ सवाल ही खड़े किए हैं.
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()










