नई दिल्ली: रानी मुखर्जी और सलमान खान पर फिल्माया मशहूर गाना ‘तेरी चुनरिया’ पर डांसर अंजलि चौहान ने खूबसूरत डांस किया. उन्होंने रानी मुखर्जी की अदाओं को रीक्रिएट करने की कोशिश की. लोगों को उनके डांस के साथ-साथ अदाएं भी मन मोह रही हैं. फैंस कमेंट करके उनके डांस को सुपर बता रहे हैं. डांसर ने वीडियो को एक दिन पहले शेयर किया था, जिस पर डेढ़ लाख के करीब लाइक्स आ गए हैं. गाने को अलका याग्निक ने गाया है. इसके बोल सुधाकर शर्मा ने लिखे हैं.
![]()













