Last Updated:
दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान के बारे में हर कोई जानता है. दोनों कलाकारों के पिता देश के लिए दो अलग-अलग खेलों में हिस्सा ले चुके हैं. लेकिन सिर्फ यहीं दोनों ही नहीं, इंडस्ट्री में ऐसे और कलाका हैं, जिनके पेरेंट्स का या उनका डायरेक्ट खेल से जुड़ाव रहा है. इस कलाकारों ने साबित किया खेल के अनुशासन फिल्मी सफलता को आकार देने में अहम भूमिका निभाते हैं.
कई बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे फैमिली से आते हैं जिनकी जड़ें खेलों में गहराई से जुड़ी हैं. उन्होंने खेल की विरासत को संभालते हुए फिल्मी दुनिया में अहम मुकाम हासिल किया. ये सितारे न सिर्फ अपने परिवार का नाम आगे बढ़ाते हैं, बल्कि भारत में खेल और एंटरटेमेंट की ट्विनिंग भी साबित करते हैं. आइए जानते हैं…

दीपिका पादुकोण: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे बड़ी सितारों में से एक हैं, लेकिन उनकी जड़ें खेल में हैं. उनके पिता प्रकाश पादुकोण मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1980 में प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीती थी. दीपिका ने ऐसे घर में परवरिश पाई जहां अनुशासन और फिटनेस को सबसे ज्यादा महत्व दिया जाता था.

दीपिका पादुकोण ने खुद भी राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेला, उसके बाद मॉडलिंग और एक्टिंग में कदम रखा. उनकी जर्नी दिखाती है कि खेल के मूल्यों ने उनके फिल्मी करियर को कैसे आकार दिया.
Add News18 as
Preferred Source on Google

सैफ अली खान और सोहा अली खान: पटौदी भाई-बहन, सैफ और सोहा, भारत के सबसे प्रतिष्ठित खेल परिवारों में से एक से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे युवा कप्तान थे और अपने दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं.

सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर मशहूर अभिनेत्री रही हैं, जिससे उनका परिवार क्रिकेट और सिनेमा का अनोखा संगम बन गया है. सैफ और सोहा दोनों ने अभिनय में सफल करियर बनाया है और अपने पिता की खेल विरासत को गर्व से आगे बढ़ाया है.

रणदीप हुड्डा: रणदीप हुड्डा हरियाणा में पले-बढ़े, जो खिलाड़ियों के लिए मशहूर राज्य है. उनके परिवार की पृष्ठभूमि घुड़सवारी खेलों से जुड़ी है और वे खुद पेशेवर पोलो खिलाड़ी हैं. रणदीप ने भारत का प्रतिनिधित्व पोलो टूर्नामेंट्स में किया है, जिससे वे उन गिने-चुने अभिनेताओं में शामिल हैं जो पेशेवर स्तर पर खेल में भी सक्रिय हैं.

आहान शेट्टी: अहान शेट्टी, अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे हैं, और उनका परिवार फिटनेस और खेल को बहुत महत्व देता है. सुनील शेट्टी खुद मार्शल आर्ट्स में प्रोफेशनल रहे हैं और फिल्मों में आने से पहले राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रेमी थे. अहान ने भी यह खेल भावना अपने पिता से पाई है, जो उनकी फिटनेस और एक्शन रोल्स में साफ नजर आती है.

अंगद बेदी: अंगद बेदी बॉलीवुड के खेल से जुड़े वंश का सबसे बड़ा उदाहरण हैं. उनके पिता बिशन सिंह बेदी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और राष्ट्रीय टीम के पूर्व कप्तान रहे हैं. अंगद ने खुद भी अंडर-19 स्तर पर क्रिकेट खेला है, उसके बाद अभिनय में आए, जिससे वे खेल और सिनेमा के बीच एक सच्चे पुल बन गए हैं.

विक्की कौशल: विक्की कौशल के पिता श्याम कौशल राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाड़ी थे, उसके बाद फिल्मों में एक्शन डायरेक्टर बने. विक्की ने ऐसे घर में परवरिश पाई जहां खेल और सिनेमा दोनों का मेल था. उनके पिता की कबड्डी पृष्ठभूमि ने उन्हें फिटनेस और दृढ़ता की सीख दी, जो उनके दमदार अभिनय में साफ नजर आती है.
![]()










