नई दिल्ली: अगर आप 90 के दौर के गाने सुनते-देखते हुए बड़े हुए हैं, तो आपने 1993 की फिल्म ‘रंग’ का वो गाना जरूर सुना होगा, जिसे नौजवान सोते-जगाते हुए गुनगुनाते थे. अलका याग्निक और कुमार सानु का गाना आज भी दिलों को सुकून देता है. इसमें दिव्या भारती के साथ एक्टर कमल सदाना रोमांस करते नजर आए थे. गाने के बोल समीर ने लिखे थे और संगीत नदीम-श्रवण ने तैयार किया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
![]()










