Last Updated:
‘स्प्लिट्सविला 16’ ने ऑनस्क्रीन कम्पिटीशन से ज्यादा ऑफ-स्क्रीन विवादों से दर्शकों का ध्यान खींचा है. निहारिका तिवारी के उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड को किस करने वाली अफवाह ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन दोनों ने अब इस मुद्दे पर अपनी बात रखी है.
नई दिल्ली: कंटेंट क्रिएटर श्रुति मिश्रा के एक दावे से यह बात फैली कि निहारिका ने उर्फी के बॉयफ्रेंड को किसी पार्टी में किस किया था. उर्फी ने जवाब में इन खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, ‘यह सच नहीं है, लोग अपने मन से कहानियां बना लेते हैं.’ (फोटो साभार: Instagram@urf7i)

स्प्लिट्सविला 16 के सिर्फ दो एपिसोड ही प्रसारित हुए हैं और यह विवादों से घिर गया है. विवाद शो की मिस्चीव मेकर उर्फी जावेद और कंटेस्टेंट निहारिका तिवारी से जुड़ा है. (फोटो साभार: Instagram@urf7i)

शो सुर्खियों में तब आया, जब उर्फी जावेद ने कंटेस्टेंट के साथ अनसुलझे विवाद की ओर संकेत दिया. वे बोलीं, ‘हमारा शो से बाहर एक विवाद है.’ (फोटो साभार: Instagram@urf7i)
Add News18 as
Preferred Source on Google

उर्फी जावेद का बयान सुर्खियों में आ गया और कई अफवाहें सोशल मीडिया पर छा गईं. एक अफवाह में दावा किया गया कि निहारिका ने उर्फी की ड्रेस और हाइट का मजाक उड़ाया था. इस बीच, कॉन्टेंट क्रिएटर श्रुति मिश्रा ने बताया कि दोनों के बीच विवाद तब शुरू हुआ था, जब निहारिका ने एक पार्टी में उर्फी के सामने उसके ब्वॉयफ्रेंड को किस कर लिया था.(फोटो साभार: Instagram@urf7i)

निहारिका ने इसे ‘व्यूज के लिए बनाई गई कहानी’ बताते हुए हैरानी जताई कि लोग इतने आत्मविश्वास के साथ झूठ कैसे बोल लेते हैं. (फोटो साभार: Instagramsunnyleone)

स्प्लिट्सविला 16 में ‘डेटिंग’ और ‘लग्जरी’ के बीच के द्वंद्व को दिखाने की कोशिश हो रही है, जिसे सनी लियोनी और करण कुंद्रा होस्ट कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@urf7i)

स्प्लिट्सविला 16 के कंटेस्टेंट्स को ‘पैसा विला’ बनाम ‘प्यार विला’ में रहकर अपने कनेक्शन बनाने होंगे. स्प्लिट्सविला 16 में कुल 32 कंटेस्टेंट्स हैं, जिनमें अंजली, दीक्षा पवार और आकांक्षा चौधरी जैसे नाम शामिल हैं. (फोटो साभार: Instagramsunnyleone)

करण कुंद्रा की लंबे समय बाद शो में वापसी हुई है. उन्होंने और सनी लियोनी ने शो की बदलती डायनामिक्स पर बात करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी के लिए ‘प्यार’ और ‘रिश्ते’ के मायने बदल गए हैं, जिसे यह शो बखूबी दर्शाता है. (फोटो साभार: Instagramsunnyleone)
![]()










