बभनी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित स्वास्थ्य संस्थानों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को बभनी में व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। सह नोडल अधिकारी गुरु प्रसाद के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निजी अस्पतालों, क्लिनिकों एवं पैथोलॉजी सेंटरों की जांच की, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने की सूचना मिलते ही अधिकांश अवैध क्लिनिक संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौके से फरार हो गए। टीम द्वारा बंद पाए गए क्लिनिकों पर कारण बताओ नोटिस चस्पा करते हुए आवश्यक कार्रवाई की गई। जांच के दौरान नीरज होम्यो हाल और मार्डन पैथोलॉजी सेंटर को सील कर दिया गया। नोटिस के माध्यम से संचालकों से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

इसके पश्चात टीम ने बाल चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां भी कारण बताओ नोटिस चस्पा किया। आगे बभनी बाजार स्थित संजीवनी हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर पहुंचकर उसे सील कर दिया गया। इसके बाद चौना रोड स्थित आशीर्वाद क्लिनिक तथा न्यू होम्योपैथी चिकित्सालय पर भी सीलिंग की कार्रवाई की गई।
सह नोडल अधिकारी गुरु प्रसाद ने बताया कि संजीवनी हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर के संचालक के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराने हेतु तहरीर दे दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना पंजीकरण और मानकों के संचालित किसी भी स्वास्थ्य संस्थान को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लिनिकों एवं अस्पतालों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
![]()












