दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। वन प्रभाग रेणुकूट क्षेत्र में अवैध वन उपज तस्करी के खिलाफ वन विभाग की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार देर रात वन विभाग की परिवर्तन दल टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए छत्तीसगढ़ से हरियाणा ले जाए जा रहे लगभग दो टन अवैध कत्था बोटा से लदे एक ट्रक को पकड़ लिया। हालांकि कार्रवाई के दौरान चालक एवं तस्कर अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई मुर्धवा–बिजपुर मार्ग पर रनटोला रेलवे गेट से पहले मुडॉन क्षेत्र में रविवार रात लगभग तीन बजे की गई। वन विभाग की परिवर्तन दल टीम को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी कि बिना वैध परमिट के कत्था बोटा तस्करी कर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने यूपी–छत्तीसगढ़ सीमा से ही संदिग्ध ट्रक का पीछा शुरू कर दिया और म्योरपुर रेंज के रनटोला मुख्य मार्ग पर ट्रक को धर दबोचा।
प्रवर्तन दल प्रभारी एवं पिपरी रेंजर राघवेंद्र कुमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक व अन्य तस्कर वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले। इसके बाद ट्रक को पिपरी रेंज कार्यालय ले जाकर सीज कर दिया गया है। ट्रक में लदे कत्था बोटा की गिनती और माप की प्रक्रिया जारी है तथा मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पिपरी रेंजर ने बताया कि यह परिवर्तन दल की पिछले दो महीनों में दूसरी बड़ी सफलता है। इससे पूर्व भी जरहा रेंज क्षेत्र से बिना परमिट के कत्था बोटा ले जाते हुए एक वाहन को पकड़ा गया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से वन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध वन उपज तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
![]()












