Last Updated:
रश्मि देसाई टीवी और भोजपुरी जगत की नामी एक्ट्रेसेस में से एक है. उन्होंने ‘उतरन’ जैसे सीरियल से छोटे पर्दे पर राज किया और इसके साथ ही वो भोजपुरी इंडस्ट्री का भी जाना-माना नाम हैं. लेकिन एक्टिंग की दुनिया में रश्मि देसाई का सफर कभी भी आसान नहीं रहा है. उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ काफी उथल-पुथल भरी रही.
‘उतरन’ और ‘दिल से दिल तक’ फेम एक्ट्रेस कहती हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. उनकी निजी जिंदगी में जो भी संघर्ष रहे हैं उसका साफ असर उनकी मेंटल हेल्थ और काम पर पड़ा. एक्ट्रेस ने बताया कि वो कई साल तक डिप्रेशन से जूझ रही थीं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम imrashamidesai)

टाइम्स नाउ से बातचीत में रश्मि देसाई ने अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव और संघर्ष के बारे में बात की. वो कहती हैं कि एक वक्त ऐसा था जब वो दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज थी. उनका करियर चौपट हो गया था और वो सड़क पर आ गई थीं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम imrashamidesai)

रश्मि देसाई ने बताया कि वो एक लंबे समय तक डिप्रेशन से जूझ रही थीं और इस दौरान उन्हें काफी मुश्किल और खराब वक्त से गुजरना पड़ा था. एक्ट्रेस कहती हैं कि इस दौर से निकलना उनके लिए आसान नहीं था. उन्हें रिकवर करने में काफी समय लगा था.(फोटो साभार इंस्टाग्राम imrashamidesai)
Add News18 as
Preferred Source on Google

अपने अनुभव के बारे में खुलकर बात करते हुए रश्मि ने कहा, ‘एक समय था जब मैं आठ साल तक डिप्रेशन में थी, मुझे वक्त लगा. बहुत सारा बोझ था जो मैं उठा रही थी. अपने मेंटल हेल्थ को ठीक करके दोबारा काम पर लौटने में मुझे बहुत समय लगा. सब कुछ फिर से शुरू करने में मुझे सालों लग गए और अब मैं वापस आ गई हूं. तो मुझे लगता है कि अपने हाई और लो आप खुद तय करते हो.(फोटो साभार इंस्टाग्राम imrashamidesai)

उतरन एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि उन्हें अपने काम में सुकून मिलता है. ये काम उनके लिए दुनिया से दूर रहने का जरिया भी था जो उन्हें बहुत देर से समझ आय़ा. रश्मि देसाई के मुताबिक अब वो काफी अच्छा काम कर रही हैं, वो खुश हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा बैलेंस बनाए हुए हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम imrashamidesai)

रश्मि ने बॉलीवुड हंगामा के साथ अपने पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो बहुत छोटी सी उम्र से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और महज 16 साल की उम्र में वो कास्टिंग काउच का शिकार हो गई थी. मेकर्स ने उन्हें ऑडिशन के नाम पर बुलाकर उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी.(फोटो साभार इंस्टाग्राम imrashamidesai)

एक्ट्रेस ने बताया था कि वो महज 16 साल की थीं और उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. जब वो वहां पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि वहां सिर्फ वो अकेले ही आई हैं और उस कमरे में उनके साथ सिर्फ एक वहीं शख्स था. एक्ट्रेस ने उस भयानक अनुभव को याद करते हुए कहा था कि इस घटना के बाद वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम imrashamidesai)

रश्मि देसाई ने अपने बुरे वक्त को याद करते हुए कहा था कि उनके पास दो वक्त की रोटी खाने के पैसे भी नहीं होते थे. वो ऑटो रिक्शा वालों के साथ 20 रुपए में पन्नी में रखे दाल-चावल खाती थी. इसके साथ ही एक्ट्रेस के सिर पर करोड़ों का कर्ज था. उनका घर बिक गया था और वो अपनी गाड़ी में सोती थीं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम imrashamidesai)
![]()












