मेरठ के कपसाड़ कांड में दो दिन की काउंसिलिंग के बाद अपहृत की गई रूबी ने अपने घर जाने की इच्छा जताई। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में पुलिस सोमवार रात रूबी को परिजनों के साथ गांव लेकर पहुंची। इसके बाद गांववालों के सामने ही उसे परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
गिरफ्तारी के बाद दो दिन से रूबी की एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज स्थित आशा ज्योति केंद्र पर काउंसिलिंग चल रही थी। सोमवार को पुलिस ने रूबी के भाई नरसी कुमार और पिता सतेंद्र सहित अन्य सदस्यों को उससे मिलवाया। करीब ढाई घंटे तक परिजनों और रूबी को आमने-सामने बैठाकर बातचीत कराई गई।
Trending Videos
2 of 10
रूबी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रूबी ने परिवार के साथ रहने की जताई इच्छा
इस दौरान रूबी ने परिवार के साथ रहने और घर जाने की इच्छा जताई। दोनों की सहमति के बाद पुलिस फोर्स की मौजूदगी में रूबी और परिजन यहां से निकले और रात करीब आठ बजे कपसाड़ गांव पहुंचे। वहां बड़ी संख्या ग्रामीण रूबी को देखने के लिए पहुंच गए लेकिन पुलिस फोर्स ने ग्रामीणों को उनके घर के आसपास नहीं आने दिया।
3 of 10
रूबी को ले जाते समय आशा केंद्र से निकलते परिजन
– फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
जरूरी प्रकिया पूरी करने के बाद सीओ सरधना आशुतोष कुमार ने रूबी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इससे पहले रूबी के कोर्ट में दिए गए बयानों को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं चलतीं रहीं।
4 of 10
चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग के अटेरना पुल पर बाइक सवारों को रोकते सीओ किठौर
– फोटो : वीडियो ग्रैब
मां को याद कर भाई से लिपटकर रोई
मां को याद कर रूबी बार-बार भाइयों से लिपटकर रो रही थी। परिजनों ने बताया कि रास्ते में उसके होंठों से बार-बार सिर्फ मां का नाम निकल रहा था। पांचवें दिन रूबी घर पहुंची। भाई नरसी, मनदीप और शिवम के कंधे पर सिर रखकर वह बेसुध हो गई। घर पहुंचने पर रूबी ने बार-बार मां का नाम लिया।
5 of 10
गांव कपसाड़ में गालियों व रास्तों पर तैनात पुलिस को दिशा निर्देश देते एसपी देहात अभिजीत कुमार
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
रूबी को देखने के लिए लगी भीड़
रूबी को उसके भाई नरसी और बुआ सर्वेश देवी ने बार-बार संभाला। सोमवार रात करीब आठ बजे रूबी के घर लौटने की खबर फैलते ही गांव में हलचल मच गई। उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे।