Last Updated:
रानी मुखर्जी की मच अवेटेड फिल्म मर्दानी 3 का बीते सोमवार को ट्रेलर रिलीज हुआ. रानी ने मर्दानी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म में एक बार फिर शिवानी शिवाजी राव के रोल में वापसी की है, लेकिन इस बार उनका सामना किसी पुरुष से नहीं, बल्कि एक महिला से ही है.
मर्दानी 3 के ट्रेलर में रानी मुखर्जी पहले से भी खूंखार और जबरदस्त रोल में नजर आईं. वो और भी दमदार और शानदार किरदार अदा करते दिखेंगी, लेकिन विलेन ने रानी मुखर्जी को बराबर की टक्कर दी है. इस बार रानी का सामना खलनायिका अम्मा से है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम mallikaprasadsinha)

अपकमिंग फिल्म मर्दानी 3 में रानी मुखर्जी का सामना अम्मा से होगा जो बच्चियों की तस्करी कर उन्हें जानवरों से भी बदतर लोगों के हाथ में सौंप देती है. जब वो बच्चियां उसके किसी काम की नहीं रहती तो वो उन्हें दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंक देती है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम mallikaprasadsinha)

अब ट्रेलर देखने के बाद हर किसी के दिमाग में बस एक ही सवाल है कि आखिर ये अम्मा कौन है. चलिए आपको डिटेल में बताते हैं कि मर्दानी 3 में रानी से पंगा लेने वाली ये अम्मा कौन हैं. तस्करी की दुनिया की मास्टरमाइंड कही जाने वाली अम्मा साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस मल्लिका प्रसाद सिन्हा हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम mallikaprasadsinha)
Add News18 as
Preferred Source on Google

मल्लिका प्रसाद सिन्हा ने टीवी सीरियल्स से लेकर फिल्मों और थिएटर्स से लेकर नुक्कड़ नाटक तक में शानदार अभिनय कर अपनी पहचान बनाई है. मल्लिका थिएटर आर्टिस्ट, एक्ट्रेस, डायरेक्टर और टीचर हैं. वो बच्चों को एक्टिंग क्लासेस भी देती हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम mallikaprasadsinha)

दिग्गज एक्ट्रेस बैंगलुरु, कर्नाटक की रहने वाली हैं. उन्होंने विदेश से पढ़ाई पूरी की है. मल्लिका ने लंदन के गोल्ड स्मिथ कॉलेज से परफॉर्मेंस मेकिंग में मास्टर्स किया है. इसके अलावा उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा की डिग्री भी हासिल की है.(फोटो साभार इंस्टाग्राम mallikaprasadsinha)

रानी मुखर्जी की को-स्टार ने साल 1999 में कन्नड़ फिल्मों से एक्टिंग की शुरुआत की थी. वो पहली बार कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में नजर आई थीं. पहली ही फिल्म कनूरु हेग्गदिथि से वो दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल रही थीं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम mallikaprasadsinha)

इसके बाद उन्होंने कन्नड़ सिनेमा में खास पहचान बनाई और मुस्संजया कथा प्रसंगा, गरवा और माघा मयूरी जैसी चर्चित फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों ने धीरे-धीरे उन्हें कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री का मशहूर सितारा बना दिया. एक्ट्रेस का स्टारडम सिर्फ साउथ की फिल्मों तक सीमित नहीं रहा.(फोटो साभार इंस्टाग्राम mallikaprasadsinha)

मल्लिका प्रसाद सिन्हा हिंदी फिल्मों में भी अपने शानदार अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी हैं. वो अनुराग कश्यप की फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ में नजर आई थीं. ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया था. इसके अलावा उन्होंने साल 2024 में आई सीरीज किलर सूप में भी अहम किरदार अदा किया था. किलर सूप में मल्लिका ने मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा संग अहम काम किया था.(फोटो साभार इंस्टाग्राम mallikaprasadsinha)

एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने निर्देशन में भी कदम रखा और शॉर्ट फिल्म फॉर माई एला का निर्देशन किया, जिसे कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में सराहा गया और पुरस्कार भी मिले. अब वो ‘मर्दानी 3’ में खूंखार किरदार में नजर आने वाली हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम mallikaprasadsinha)
![]()










