Last Updated:
कृति सेनन का एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर पैपराजी पर आग बबूला होते देखी गईं. पैपराजी का कसूर सिर्फ इतना था कि कृति सेनन अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया के साथ थी और वह उनकी वीडियो बनाने लगे थे.
नई दिल्ली. कृति सेनन इन दिनो बहन नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. पूरी परिवार शादी में उदयपुर शामिल हुआ और खूब मौज-मस्ती भी की. कृति ने बहन की शादी में खूब ठुमके मारे, जो वायरल भी हुए. अब शादी की रस्में पूरी होने के बाद 12 जनवरी, 2026 को उदयपुर से मुंबई पहुंच गई है. कृति के परिवार के साथ जिस शख्स ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी वो रहे उनसे 9 साल छोटे उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया. मुंबई में पैप्स ने उन्हें कैमरों में कैद किया तो वह पैप्स पर भड़कती नजर आई, जिसका वीडियो वारकल हो रहा है.
कृति सेनन अपने परिवार और नए शादीशुदा जोड़े के साथ उदयपुर से मुंबई के लिए रवाना हुए. एयरपोर्ट पर कृति और उनके परिवार के साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बाहिया भी नजर आए.
‘क्यों वीडियो बना रहे हो?’
पैप्स ने परिवार के साथ कबीर बाहिया को देखा कैमरे में कैद करने की कोशिश की. लेकिन कृति भड़क उठती हैं. उन्होंने चुटकी बजाते हुए पैपराजी को वॉर्निंग दे डाली. एक्ट्रेस कैमरामैन पर चिल्लाती हैं, ‘क्यों वीडियो बना रहे हो?’ इसके बाद वह पैप्स से कैमरा बंद करने को कहती हैं. और उधर कृति के ये कहते ही कबीर धीरे से पीछे हट जाते हैं.
View this post on Instagram
![]()










