90 के दशक के सबसे बेहतरीन सिंगर्स का जिक्र अभिजीत भट्टाचार्य के नाम के बिना अधूरा है. आज भले ही वो इंडस्ट्री से पूरी तरह दर किनार हो गए हैं, लेकिन अभिजीत भट्टाचार्य के गाने आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. ऐसा ही एक गाना कभी यादों में आओ है. इस गाने को गौतम रोड़े और दिव्या खोसला कुमार पर फिल्माया गया था. म्यूजिक वीडियो में ये दोनों ही बहुत यंग हैं. शायद आज की तारीख में ये गाना सुनकर आप दोनों को पहचान तक नहीं पाएंगे. ये गाना ट्रायंगल लव स्टोरी पर आधारित था. गौतम रोड़े ने इस एल्बम में अपने गाने से प्यार की परिभाषा बदल दी. उन्होंने साबित कर दिया कि प्यार का असली मतलब त्याग है. अगर आप किसी से प्यार करते हो तो उसके लिए त्याग करना ही सच्चा प्यार है. कभी यादों में आओ का साल 2017 में रीमेक भी बना लेकिन पहले वाले गाने का जादू रीक्रिएट नहीं हो पाया.
![]()










