2002 में एक फिल्म आई थी जो बॉलीवुड के गलियारों में आज भी चर्चा का विषय बनी रहती है. इसके गीत सुपरहिट थे. उस दौर में चाय की दुकान से लेकर रेडियो तक हर जगह ये गाना छाया रहता था. ये फिल्म ‘तुम से अच्छा कौन’ और वो गीत जिसकी आज बात कर रहे हैं ‘आंख है भरी-भरी’ है. इस गाने में नकुल कपूर और किम शर्मा नजर आते हैं. नकुल और किम पर फिल्माया गया ये गीत आज भी उन आशिकों के दर्द को बखूबी बयां करता है जिनका प्यार आंखों के सामने होकर भी उनका नहीं है. इस दर्द भरे गाने को कुमार सानू और अल्का याग्निक ने अपनी आवाज में अमर बना दिया था.
![]()










