फिरोजाबाद के थाना रामगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी वारदातों का खुलासा करते हुए ऋषभ निवासी लहोखर, औरैया को मुठभेड़ के बाद मंगलवार रात को गिरफ्तार किया। आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी के जेवरात, नकदी और अवैध असलहा बरामद हुआ है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने लालपुर मंडी स्थित पटेल कारखाने के पीछे घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में गोली आरोपी ऋषभ के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पूछताछ में आरोपी ऋषभ ने स्वीकार किया कि उसने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर 5 और 9 जनवरी को रामगढ़ क्षेत्र में चोरी की दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस अब फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो बिछुए, दो तोडिया (पायल) और दो अंगूठी और 2400 रुपये नगद बरामद किए हैं। साथ ही एक मोबाइल फोन, एक लोहे की रॉड भी बरामद की है। इसके अलावा एक तमंचा, दो कारतूस खोखा, और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।