Last Updated:
प्रियंका चोपड़ा और कार्ल अर्बन स्टारर ‘द ब्लफ’ का दमदार ट्रेलर लॉन्च हो गया. 2.43 मिनट के इस ट्रेलर में प्रियंका का रफ एंड टफ लुक देखने को मिल रहा है. वह एक्शन और वायलेंस करते दिख रही हैं. फिल्म में ‘द बॉयज’ में बिली वुचर का किरदार निभाने वाले कार्ल मुख्य विलेन बने हैं. दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है.
मुंबई. प्रियंका चोपड़ा की मच अवेटेड फिल्म ‘द ब्लफ’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. फिल्म में कार्ल अर्बन ने विलेन का रोल निभाया है. कार्ल को आपने पॉपुलर वेब सीरीज ‘द बॉयज’ में बिली वुचर के किरदार में देखा होगा. पहले इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज होना था, लेकिन अब यह डायरेक्ट प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. प्राइम वीडियो ने अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. 2 मिनट 43 सेकेंड के ट्रेलर में प्रियंका का खूंखार अंदाज और प्रोटेक्टिव मां के रोल में नजर आ रही हैं.
‘द ब्लफ’ के ट्रेलर की शुरुआत भारी बारिश के बीच एक समुद्र के में चल रही नाव से होती है. 1846 का कैरीबियन सी के तौर पर टाइम पीरियड दिखाया जाता है. फिर कार्ल अर्बन की झलक देखने को मिलती है. वह गैंग के सरगना और मुख्य विलेन है. वह प्रियंका के किरदार को ढूंढने भेजते हैं. प्रियंका अपनी बेटियों की रक्षा के लिए इन डकैतो लड़ते हुए दिखती हैं.
प्रियंका अपने हाथों, चाकू, पत्थर और तलवार से उनसे लड़ती नजर आती हैं. जैसे-जैसे किरदारों के बीच जबरदस्त टकराव होता है, फिल्म के कई ड्रामेटिक मोमेंट्स भी देखने को मिलते हैं. प्रियंका एक रफ और इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं, जिसमें वह एक पूर्व समुद्री डाकू की भूमिका निभा रही हैं, जिसका अतीत फिर से सामने आ जाता है और उसे उन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिन्हें वह पीछे छोड़ चुकी थी. ट्रेलर में प्रियंका के किरदार को ‘ब्लडी मैरी’ कहा गया है.
प्रियंका चोपड़ा और कार्ल अर्बन के अलावा, ‘द ब्लफ’ में टेमुएरा मॉरिसन भी अहम भूमिका में हैं. अमेजन एमजीएम स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन फ्रैंक ई फ्लावर्स ने किया है और इसे फ्रैंक और जो बैलारिनी ने मिलकर लिखा है. फिल्म का निर्माण रूसो ब्रदर्स ने अपने बैनर एजीबीओ के तहत किया है. ‘द ब्लफ’ 25 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
प्रियंका चोपड़ा ने हाल में वेरायटी को दिए इंटरव्यू में इस फिल्म के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि यह प्रोजेक्ट समुद्री डाकुओं को ज्यादा रियलिस्टिक तरीके से दिखाने की कोशिश करता है, जो पॉपुलर फिक्शनल पोर्ट्रेअल से अलग है. उन्होंने कहा, “हम रियल में दिखाना चाहते हैं कि 1700 के दशक में समुद्री डाकू होना कैसा था, न कि ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ को दोहराना. असली समुद्री डाकुओं की जिंदगी के बारे में रिसर्च करना बहुत दिलचस्प था, जैसे आयरिश महिला ग्रेस ओ’माले. हमने फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में की, लेकिन इसकी कहानी केमैन आइलैंड्स में सेट है.”
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()










