Last Updated:
मुंबई में फिल्म ‘सागवान’ का प्रीमियर हुआ जिसमें हिमांशु सिंह राजावत और राजस्थान की पूरी टीम ने बॉलीवुड स्तर की फिल्म बनाई. सुनील पाल और अली खान ने फिल्म की सराहना की.
मुंबई. मुंबई में राजस्थान की माटी और वर्दी का जबरदस्त टशन देखने को मिला. मौका था राजस्थानी सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म ‘सागवान’ का प्रीमियर हुआ. उदयपुर के जांबाज पुलिस ऑफिसर और फिल्म के मुख्य एक्टर हिमांशु सिंह राजावत अपनी पूरी टीम के साथ जब मुंबई पहुंचे, तो बॉलीवुड के दिग्गजों ने खड़े होकर इस राजस्थानी हुनर का स्वागत किया. फिल्म ‘सागवान’ ने राजस्थानी सिनेमा के इतिहास में एक नया अध्याय लिख दिया है. लगभग 25 साल के लंबे अंतराल के बाद कोई ऐसी फिल्म आई है, जिसमें एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर तक और सिंगर से लेकर एडिटर व कैमरामैन तक—पूरी की पूरी टीम राजस्थान के स्थानीय कलाकारों की है.
मुंबई के फिल्मी गलियारों में इस बात की सबसे ज्यादा चर्चा रही कि बिना किसी बाहरी बड़े बैनर के, राजस्थान के इन हुनरमंदों ने बॉलीवुड के लेवेल की फिल्म तैयार की है. मुंबई में हुए इस प्रीमियर में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की. लोकप्रिय कॉमेडियन सुनील पाल, दिग्गज एक्टर अली खान जैसे सितारों ने फिल्म देखी और हिमांशु सिंह राजावत के ‘रीयल पुलिसिंग’ वाले अंदाज की जमकर तारीफ की.
सुनील पाल और अली खान ने की हिमांशु सिंह राजावत की तारीफ
अभिनेता अली खान ने कहा, “अक्सर बॉलीवुड में हम नकली पुलिसवाले देखते हैं, लेकिन हिमांशु जी ने वर्दी की जो गरिमा और रीयल इन्वेस्टिगेशन पर्दे पर दिखाई है, वो काबिले तारीफ है.” वहीं सुनील पाल ने फिल्म के साफ-सुथरे कंटेंट और सामाजिक संदेश को सराहा.
डायरेक्टर-एक्टर ने बताया ‘सागवान’ का आधार
प्रीमियर के दौरान फिल्म के निर्देशक और अभिनेता हिमांशु सिंह राजावत ने अपना विजन शेयर किया. उन्होंने बताया कि यह फिल्म उन रीयल केस फाइलों पर आधारित है, जहां अंधविश्वास के कारण मासूमों की जान ले ली जाती है. उन्होंने कहा कि ‘सागवान’ का मकसद उस अश्लीलता को खत्म करना है जिसने ‘सागवान’ जैसे शब्द को फूहड़ गानों का पर्याय बना दिया था. अब लोग ‘सागवान’ का नाम सुनकर मुस्कुराएंगे नहीं, बल्कि पुलिस के इंसाफ पर गर्व करेंगे. फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
About the Author
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
![]()










