Last Updated:
BMC Election 2026: जुहू, बांद्रा, खार और अंधेरी जैसे इलाके बॉलीवुड सितारों के सबसे पसंदीदा ठिकाने माने जाते हैं. बीएमसी चुनाव के दौरान जब ये सितारे वोट डालने पहुंचे, तो लोगों को एक बार फिर यह एहसास हुआ कि ये सुपरस्टार भी इसी शहर का हिस्सा हैं और लोकतंत्र में अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं. वोटिंग के बहाने जानिए ये सितारें मुंबई में कहां रहते हैं.
नई दिल्ली. बीएमसी चुनाव 2026 के दौरान जब अक्षय कुमार, हेमा मालिनी, जॉन अब्राहम और दूसरे बॉलीवुड सितारे वोट डालने पहुंचे, तो फैंस की दिलचस्पी सिर्फ उनकी मौजूदगी तक सीमित नहीं रही. इसी बहाने लोगों के मन में यह सवाल भी उठा कि आखिर मुंबई में उनके पसंदीदा स्टार कहां रहते हैं. आइए जानते हैं जुहू से बांद्रा तक, किन इलाकों में बसे हैं बॉलीवुड के ये बड़े नाम.

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने भी मतदान के बाद लोगों से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से मतदान के लिए बहुत अच्छे इंतजाम किए गए हैं, जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की. आमिर खान मुंबई के बांद्रा इलाके के पाली हिल में रहते हैं, जहां उनका एक आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट है. फोटो साभारः विरल भयानी

सान्या मल्होत्रा अंधेरी के लोखंडवाला क्षेत्र में स्थित ज्ञानकेंद्र पोलिंग बूथ पहुंची.उनका डेनिम जीन्स लुक काफी वायरल हो रहा है. सान्या मुंबई के अंधेरी के पास वर्सोवा एक अच्छी जगह है, वहां लग्जरी घर में रहती हैं. फोटो साभारः विरल भयानी
Add News18 as
Preferred Source on Google

इस कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी वोट डाला. इस दौरान वह ब्लू शर्ट और पैंट में बेहद सादे और कूल अंदाज में नजर आए. अक्षय कुमार का घर मुंबई के जुहू बीच के पास ‘प्राइम बीच’ नामक बिल्डिंग में है, जो सी-फेसिंग डुप्लेक्स है, वह इसमें पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ रहते हैं.

विवेक अग्निहोत्री ने भी वोट डालने के बाद लोगों से अपील की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किए पोस्ट में मतदाताओं को जागरूक करते लिखा कि वोट देने से पहले इस बात पर गौर करें कि मुंबई में दुनिया का सबसे कम पब्लिक ओपन स्पेस हैं.विवेक अग्निहोत्री अपनी पत्नी पल्लवी जोशी के साथ मुंबई के अंधेरी वर्सोवा इलाके में Parthenon Towers में रहते हैं.फोटो साभारः विरल भयानी

जॉन अब्राहम भी अपने मां के साथ वोट डालने पहुंचे. मुंबई में उनका खुद का एक आलीशान पेंट हाउस है. उनका ये पेंटहाउस 4000 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है, जो अंदर से दिखने में बहुत ही सुंदर और क्लासी है. जॉन अब्राहम का पेंटहाउस मुंबई के बांद्रा पश्चिम (Bandra West) में है. जिसका नाम “विला इन द स्काई” (Villa in the Sky) है.

साउथ और बॉलीवुड में तहलका मचा चुकीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भारत की सबसे सफल और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक है. मतदान करने के बाद उन्होंने भी लोगों से वोट डालने की अपील की. तमन्ना भाटिया, मुंबई की एक आलीशान ऊंची इमारत में रहती हैं जो स्टाइल और सफलता का प्रतीक है. मुंबई में एक्ट्रेस का घर जुहू में है. 22-मंजिला ऊंची इमारत के ऊपर है आलीशान घर है.

हेमा मालिनी भी सुबह-सुबह वोट डालने पहुंची. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपना कर्तव्य पूरा करने के लिए सभी को केंद्र पहुंचना चाहिए. हेमा मालिनी के चहीते फैंस को बता दें कि ड्रीम गर्ल मुंबई के जुहू इलाके में अपने आलीशान बंगले में रहती हैं. जिसे ‘ड्रीम गर्ल’ का निवास कहा जाता है और यह भारतीय कला और परंपराओं का संगम है. फोटो साभारः विरल भयानी

अभिनेता सुनील शेट्टी ने वोट डालने के बाद लोगों से अपील की कि ये सबसे अहम चुनावों में से एक है. लोग अक्सर बीएमसी से समस्याओं की शिकायत करते रहते हैं, लेकिन आज उन्हें वोट देकर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. गौरतलब है कि सुनील शेट्टी का घर महाराष्ट्र के खंडाला में स्थित है. वह मुंबई के पॉश इलाके में रहते हैं.बांद्रा के आसपास वह अकसर नजर आते हैं.
![]()










