मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दलपतपुर अलीगंज मार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह करीब आठ बजे कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार छह साल के बच्चे अभिषेक की मौत हो गई जबकि बच्चे के पिता शिशुपाल, मां आशा और बहन मानवी घायल हो गईं।
हादसे के समय शिशुपाल अपनी पत्नी, बेटे और बेटी को लेकर करनपुर स्थित दूधिया वीर की ज्यारत पर जा रहा था। हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर भाग गया। रामपुर शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ककरौआ निवासी शिशुपाल ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है।
बृहस्पतिवार की सुबह अपनी पत्नी आशा, छह वर्षीय बेटे अभिषेक उर्फ विकास, सात वर्षीय बेटी मानवी को बाइक से लेकर मूंढापांडे क्षेत्र में करनपुर स्थित दूधिया पीर की ज्यारत पर जा रहा था। ज्यारत से कुछ दूरी पर पहुंचे ही थे कि इसी दौरान पीछे से आ रहे कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी।
इस हादसे में अभिषेक उर्फ विकास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शिशुपाल, आशा, बेटी मानवी घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सी एच सी मूंढापांडे भिजवा दिया जहां से आशा की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दी गई।
एस एच ओ मोहित चौधरी ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर रहे थे लेकिन उन्हें समझाकर पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। कैंटर कब्जे में ले लिया है। चालक मौके से भाग गया था। उसकी तलाश की जा रही है।











