Bollywood Most Infamous Song : बॉलीवुड के कई गानों की धुन तो सुरीली थी लेकिन इनके बोल अश्लील माने गए. ऐसे में इन गानों पर परफॉर्म करने वाले एक्टर भी ‘बदनाम’ हो जाते हैं. 11 साल पहले 2015 में ‘भाग जॉनी’ फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म का एक गाना ‘डैड-मम्मी हैं नहीं घर पे’ बहुत मकबूल हुआ था. गाना उर्वशी रौतेली और कुणाल खेमू पर फिल्माया गया था. इस गाने को देवी श्री प्रसाद और एमएम मानसी ने आवाज दी है. गाना इंस्टेट हिट हुआ था. इतना लोकप्रिय हुआ कि कॉलेज गोइंग स्टूडेंट इसे छिप-छिपकर सुनते थे. गाने के बोल भी यूथ को टार्गेट करके ही लिखे गए थे. गाने के बोल सुनकर दिल की तमन्नाएं आज भी जवान हो जाती हैं. इस गाने की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर इसके 300 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं. भाग जॉनी एक थ्रिलर फिल्म थी जिसका डायरेक्शन शिवम नायर ने किया था. प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम भट्ट और अजय कपूर थे. फिल्म में कुणाल खेमू, मंदाना करीमी और जोया मोरानी लीड रोल में थे.
![]()










