Last Updated:
‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ में वीर दास ने निर्देशन, लेखन और अभिनय किया है. प्रतीक बब्बर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करके तारीफ की है. फिल्म ‘देल्ही बेली’ की याद दिलाती है, जो अपनी डार्क कॉमेडी के चलते लोकप्रिय हुई थी. फिल्म 16 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी.
नई दिल्ली: वीर दास की निर्देशित फिल्म ‘हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस’ की कहानी ने प्रतीक बब्बर को काफी इंप्रेस किया है. उन्होंने दिल खोलकर वीर दास की तारीफ की है. एक्टर प्रतीक बब्बर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का पोस्टर शेयर करके लिखा, ‘अपनी जरूरत की खुशी की डोज पाने के लिए हैप्पी पटेल जरूर देखिए. दोस्तों, ढेर सारी हंसी देने के लिए शुक्रिया. पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई.’ फिल्म हिंदी सिनेमा में ‘क्रैकलिंग कॉमेडी’ की वापसी की ओर संकेत कर रहा है. वीर दास ने फिल्म में केवल अहम भूमिका ही नहीं निभाई, बल्कि लेखन और निर्देशन (डेब्यू) की जिम्मेदारी भी संभाली है. एक स्टैंडअप कॉमेडियन के रूप में उनकी टाइमिंग हमेशा लाजवाब रही है और अब ‘हैप्पी पटेल’ के जरिए उन्होंने अपनी विजन को बड़े पर्दे पर उतारा है.
आमिर खान का ‘डेल्ही बेली’ टच
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस से निकलने वाली फिल्मों जैसे डेल्ही बेली में अक्सर एक खास तरह की ‘डार्क कॉमेडी’ और ‘अजीबोगरीब हालात’ होते हैं. कई समीक्षक ‘हैप्पी पटेल’ को उसी कैटेगरी का मान रहे हैं, जो इसे आम कॉमेडी फिल्मों से अलग बनाता है. काफी समय से बड़े पर्दे से दूर रहे इमरान खान का कैमियो दर्शकों के लिए फिल्म का सबसे बड़ा सर्प्राइज है. आमिर खान और इमरान खान का जुड़ाव हमेशा से दर्शकों को आकर्षित करता रहा है. फिल्म की कास्टिंग बहुत ही दिलचस्प है. मोना सिंह का एक विलेन के रूप में अनोखा लुक और अभिनय फिल्म में एक नया आयाम जोड़ता है. मिथिला पालकर अपनी सहजता और चुलबुलेपन के लिए मशहूर हैं. वीर दास के साथ एक नई जोड़ी के रूप में नजर आ रही हैं. शारिब हाशमी और सृष्टि तावड़े बेहतरीन सहयोगी कलाकार हैं. दोनों फिल्म की कॉमेडी को और मजबूती प्रदान करते हैं.
इमरान खान का कैमियो
फिल्म 16 जनवरी 2026 को रिलीज हुई थी. इसे आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया था. वीर दास, मिथिला पालकर, मोना सिंह इसमें लीड रोल में हैं. यह फिल्म उन दर्शकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो रही है जो दिमाग थकाने वाली फिल्मों के बजाय कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो उन्हें हंसी की ‘डोज’ दे सके. क्या आप वीर दास की कॉमेडी या ‘डेल्ही बेली’ जैसी फिल्मों के फैन हैं? अगर हां, तो क्या आप इमरान खान को लंबे समय बाद पर्दे पर देखने के लिए रोमांचित हैं?
About the Author

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
![]()










