Last Updated:
Sonakshi Sinha 2016 Look: सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर 2016 की 17 यादगार तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें ‘अकीरा’, ‘फोर्स 2’, ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’, ‘विल स्मिथ, कोल्डप्ले, नूर, जहीर इकबाल और गोवा की ट्रिप की झलक शामिल हैं.
मुंबई. बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों 2016 का ट्रेंड छाया हुआ है, जिसमें कई सेलेब्स अपने 2016 के यादगार पलों को शेयर कर फैंस को झलक दिखा रहे हैं. हाल में करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, निम्रत कौर समेत कई एक्ट्रेस ने अपनी 2016 की झलक दिखाई हैं. अब सोनाक्षी सिन्हा भी इस ट्रेंड में शामिल हो गईं. उन्होंने 17 तस्वीरों का एक खास कैरौसेल सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 17 तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, “2016 – लेट्स गो!”. पोस्ट में सोनाक्षी ने साल 2016 को अपना सबसे व्यस्त और यादगार साल बताया है. उन्होंने बताया कि यह साल एक्शन मूवी स्टार ‘अकीरा’ से जुड़ा है. पहली तस्वीरों में उन्होंने ‘अकीरा’ फिल्म की यादें साझा कीं, जिसमें एक गाना गाने और कूल म्यूजिक वीडियो शूट करने का जिक्र है. फिर ‘फोर्स 2’ में सीक्रेट एजेंट की भूमिका निभाने की बात की, जहां वे एक्शन करती दिखीं.
View this post on Instagram
![]()










