दुल्हन
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
शादी से ठीक 15 दिन पहले दूल्हा व उसके परिजनों पर दहेज में अतिरिक्त दो लाख रुपये की मांग करने व पैसे नहीं देने पर शादी से इंकार करने का आरोप लगा है। इसे लेकर 8 अप्रैल को युवती के परिजन कोतवाली सदर पहुंचे और दूल्हा और उसके परिजनों की शिकायत करते हुए पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया।
कासगंज जिले के मारहरा निवासी युवती की कोतवाली सदर क्षेत्र के नाई का नगला निवासी एक युवक के साथ शादी तय हुई है। 23 अप्रैल का शादी समारोह आयोजित होना है। युवती के परिजन जोर-शोर से शादी की तैयारी में जुटे हैं और रिश्तेदार व परिचितों के यहां शादी के कार्ड भी बांट रहे हैं। युवती के परिजन जब युवक के यहां शादी के कार्ड और पीली चिट्टी देने पहुंचे तो दूल्हा और उसके परिजनों ने शादी करने से इनकार कर दिया। यह सुनते ही युवती के परिजनों के होश फाख्ता हो गए। युवती और उसके परिजन सोमवार को दूल्हा व उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली सदर पहुंचे।
उन्होंने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि 23 अप्रैल को शादी प्रस्तावित थी। जब दूल्हे के घर पर शादी का कार्ड और पीली चिट्टी लेकर पहुंचे तो दूल्हे ने शादी करने से मना कर दिया। उसका कहना है कि पहले दो लाख रुपये दो, उसके बाद शादी करुंगा। युवती के परिजनों ने दूल्हा और उसके परिजनों को काफी समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई बात नहीं बनी। युवती अपने परिजनों के साथ कोतवाली सदर पहुंची और आरोपी दूल्हा और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सीओ सिटी का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।