भारत-मालदीव
विस्तार
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू और उनके मंत्रियों के भारत विरोधी बयानों से शुरू हुआ विवाद अभी भी जारी है। इस बीच, पीएम मोदी पर टिप्पणी करने वाली निलंबित मंत्री मरियम शिउना ने एक बार फिर विवादित पोस्ट किया है। मालदीव की निलंबित की गई उप युवा मंत्री मरियम शिउना ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के जरिए भारतीय तिरंगे का मजाक उड़ाया। हालांकि जब पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा तो उन्होंने माफी मांगते हुए उसे डिलीट कर लिया।
क्या किया था पोस्ट
दरअसल, शिउना ने जो पोस्ट किया था उसमें मालदीव की विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी का एक पोस्टर था। उस पोस्टर में पार्टी के चुनाव निशान की जगह तिरंगे के अशोक चक्र का प्रयोग किया था। पोस्टर शेयर कर उन्होंने विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा और मुइज्जू की पार्टी को संसदीय चुनाव में समर्थन देने के लिए अपील की। उन्होंने लिखा था कि एमडीपी बड़ी हार की ओर बढ़ रही है, मालदीव के लोग उनके साथ हारना नहीं चाहते।
सोशल मीडिया पर हुआ विरोध तो मांगी माफी
इस विवादित पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनका जोरदार विरोध शुरू हो गया। शिउना की पोस्ट की भारतीय जनता ने तीखी आलोचना की। इतना ही नही कई यूजर्स ने मालदीव की मुइज्जू सरकार से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भारी विरोध को देखते हुए शिउना ने अपनी पोस्ट डिलीट कर ली और दूसरी पोस्ट के जरिए माफी भी मांगी।
उन्होंने माफीनामे में लिखा कि मैं अपनी एक हालिया सोशल मीडिया पोस्ट के लिए ईमानदारी से माफी मांगती हूं। मैने यह जानबूझकर यह नहीं किया है। मुझे बताया गया है कि मालदीव की विपक्षी पार्टी एमडीपी के खिलाफ की गई मेरी पोस्ट में इस्तेमाल की गई छवि भारतीय ध्वज से मिलती जुलती है। मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि यह पूरी तरह से अनजाने में हुआ। मुझे इसके कारण हुई किसी भी गलतफहमी के लिए ईमानदारी से खेद है। उन्होंने आगे लिखा कि मालदीव अपने संबंधों और भारत के साथ हमारे आपसी सम्मान को बहुत महत्व देता है। भविष्य में मैं और अधिक सतर्क रहूंगी।