गेहूं की फसल जलकर हुई राख
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी के घोसियाना गांव में मंगलवार दोपहर एक घर में आग लगने के बाद गेहूं की फसल में भी आग लग गई। इससे 20 से ज्यादा किसानों की कई एकड़ फसल जल गई। आग लगने का कारण गांजा पीने वाले लड़के बताए जा रहे हैं। इससे लोगों का आक्रोश भड़क गया। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो ग्रामीणों की झड़प हुई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर आग पर काबू पाया।
सदर तहसील क्षेत्र के घोसियाना गांव के पश्चिम में कई लोगों के खेत हैं। इसमें गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी थी। मंगलवार दोपहर खेत में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन हवा तेज होने के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते मोहम्मद, शहंशाह, इरफान, आमिर, आजाद, नसीम, मोबिन, मखदूम, गुडिया, कल्लू समेत करीब 20 किसानों के खेत में खड़ी गेहूं की करीब 10 एकड़ फसल जलकर राख हो गई।
गांजा पीने वाले लड़कों की वजह से लगी आग
गांव घोसियाना निवासी नसीम के घर में 40 हजार रुपये की नकदी और सारा सामान जल गया। आग लगने का कारण खेतों में गांजा पीने वाले लड़के बताए जा रहे हैं। आग की घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए, जिन्हें शांत कराने पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई। हालांकि किसी तरह पुलिस ने मामला शांत कराया।