शाहजहांपुर में लोगों से चाय पर चुनावी चर्चा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के मतदाता और खासकर युवा सरकार और अपने लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के बारे में क्या सोचते हैं, उनके क्या मुद्दे और आकांक्षाएं हैं, मतदाताओं के मुद्दों पर नेताओं और उम्मीदवारों का क्या कहना है, वे किन मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरे हैं? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ मंगलवार को शाहजहांपुर में पहुंचा। सुबह चाय पर चर्चा के साथ इसकी शुरुआत हुई। मोहल्ला खिरनी बाग में चाय की दुकान पर लोगों ने अपनी राय रखी।
व्यापारी किशोर कुमार गुप्ता ने कहा कि शाहजहांपुर में सड़कें बन रही हैं। जो काम नहीं हुआ, वो अबकी बार हो जाएगा। व्यापारी को सड़क चाहिए। सुरक्षा चाहिए। यह सब मिल रहा है। जो सुविधाएं बड़े शहरों में हैं, वो यहीं भी हैं। डॉ. अनिल ने कहा कि पीएम मोदी ने जो वादे किए वो पूरे किए। शहर में सीवर लाइन, गैस लाइन डाली जा रही है। शहर में विकास हो रहा है। पास बैठे इंद्रजीत ने इनकी बातों का समर्थन किया। गौरव त्रिपाठी ने कहा कि पूरे शहर में खोदाई कर दी थी। सड़कों पर निकलना दूभर हो रहा है। प्रीत्यूष मिश्रा ने कहा कि वह महंगाई, रोजगार के मुद्दे पर मतदान करेंगे।