नीतीश रेड्डी
– फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
आईपीएल से दुनिया भर को क्रिकेट के कई नए सितारे मिले हैं। इस लीग ने भारत को रविचंद्रन अश्विन और हार्दिक पांड्या जैसे कई सुपरस्टार मिले, वहीं ऑस्ट्रेलिया समेत दूसरे देशों को भी इससे काफी फायदा पहुंचा है। ऑक्शन में खूब पैसे और कुछ अच्छे परफॉर्मेंस किसी भी खिलाड़ी को रातोंरात स्टार बनाने के लिए काफी हैं। इस लीग में मौका मिलना ही किसी खिलाड़ी के लिए बड़ी बात है। ऐसा देखा गया है कि इस लीग में खेलने वाले अनकैप्ड विदेशी क्रिकेटरों को जल्द ही उनके देश में खेलने का मौका मिल जाता है, चाहे वह डार्सी शॉर्ट हों या मैथ्यू शॉर्ट। हालांकि, इस सीजन विदेशी क्रिकेटरों से ज्यादा भारत के कुछ अनकैप्ड क्रिकेटर्स ने ज्यादा जलवा बिखेरा है।
इनमें लखनऊ सुपर जाएंट्स के पेसर मयंक यादव, कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज अंगकृश रघुवंशी और पंजाब किंग्स के शशांक सिंह शामिल हैं। मंगलवार को 20 साल के एक और भारतीय क्रिकेटर ने अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं। इस खिलाड़ी का नाम है नीतीश रेड्डी। सनराइजर्स हैदराबाद से खेलने वाले आंध्र प्रदेश के इस खिलाड़ी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जिताऊ प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। यह ध्यान देने वाली बात है कि यह सिर्फ उनका चौथा मैच था।