पुलिस गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्रकूट जिले में युवती की खुदकुशी के मामले में परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने के आरोप लगाकर हंगामा किया। कहा कि दो बार युवती से दुष्कर्म हुआ। हर बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने समझौता कराकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। नाराज परिजनों को मनाने के लिए आखिरकार आरोपी प्रधान के पुत्र पर दुष्कर्म की भी रिपोर्ट दर्ज की गई। प्रधान और उसके पति समेत 10 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
आरोपी और प्रधान को जेल भेज दिया है। मंगलवार की शाम प्रधान सत्यभामा के बेटे अखिल राजपूत के शादी से इन्कार से आहत इंटर की 19 वर्षीय छात्रा ने सुसाइड नोट लिखकर फंदा लगाकर जान दे दी थी। यह मामला बुधवार को भी तूल पकड़े रहा। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे युवती के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रधान के बेटे युवती के साथ दो बार दुष्कर्म किया।
शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय समझौता कराया। इसके बाद शादी तय हुई, लेकिन आरोपी के माता-पिता ने दो बार शादी की तिथि टाल दी। इसके बाद 25 लाख रुपये दहेज मांगने लगे। दहेज न दे पाने की स्थिति बताई तो शादी से इंकार कर दिया। इससे आहत युवती ने खुदकुशी कर ली।
तकरीबन तीन घंटे पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा चलता रहा। सीओ सिटी राजकमल व सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय के अलावा कर्वी, रैपुरा पुलिस टीम परिजनों को समझाती रही, लेकिन वे नहीं माने। परिजनों ने शव लेने से भी इन्कार कर दिया और एसपी कार्यालय पहुंच गए। एसपी अरुण कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। रैपुरा थाना प्रभारी शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि पहले से दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने व दहेज उत्पीड़न की धारा के साथ मुख्य आरोपी अखिल राजपूत के खिलाफ दुष्कर्म की धारा बढ़ाई गई है। इसके बाद परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और गांव ले जाकर शव का अंतिम संस्कार किया।
सुसाइड नोट
भगवान से तुम लोग भी दुआ करना कि मेरी आत्मा के लिए शांति मिले। ग्राम प्रधान सत्यभामा, मुन्नालाल और अखिल, तुम्हें तो भारी खुशी हो गई होगी ना, मेरे साथ इतनी बड़ी घटना करने के बाद तुम्हें अपने बड़े और पैसा होने का इतना घमंड था कि मेरे बारे में थोड़ा सा भी नहीं सोचा। तुम्हीं लोगों की वजह से मैंने आत्महत्या कर ली। मेरे घरवालों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस पत्र को प्रधान और अखिल को जरूर पढ़ा देना। मेरे और अखिल के बीच में जो कुछ भी था, वह सब सच था। मैंने यह बात अखिल से बहुत पहले ही बता दी थी कि मैं तुम्हारी ही वजह से मर जाऊंगी।